पुलवामा (जम्मू-कश्मीर) : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक मेजर समेत चार जवान शहीद हो गये. मुठभेड़ सोमवार तड़के पुलवामा जिला के पिंगलान क्षेत्र में हुई. सेना के सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ में शहीद हुए जवान 55 राष्ट्रीय राइफल्स का हिस्सा थे.
इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान ने पूंछ सेक्टर में किया युद्धविराम का उल्लंघन
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने रात में दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में पिंगलान इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि सेना के तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गयी.
Army Major, 3 other personnel killed in Pulwama encounter
Read @ANI story | https://t.co/bMPSftdR0S pic.twitter.com/vftyzHepZX
— ANI Digital (@ani_digital) February 18, 2019
रक्षा सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ में एक अधिकारी सहित चार जवान शहीद हो गए. ऐसा बताया जा रहा है कि गोलीबारी में एक आम नागरिक की भी मौत हुई है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. इलाके में अब भी अभियान जारी है.
इसे भी पढ़ें : पुलवामा आतंकवादी हमले के खिलाफ यूएई में एकजुट हुआ भारतीय समुदाय
ज्ञात हो कि इसी जिले में 14 फरवरी, 2019 को अवंतीपोरा में एक फिदायीन हमला हुआ था, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवानों की मौत हो गयी थी.