पाकिस्तान ने पूंछ सेक्टर में किया युद्धविराम का उल्लंघन
श्रीनगर : पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. चार दिन पहले 14 फरवरी को पुलवामा जिला में फिदायीन हमले के बाद पड़ोसी देश ने पुंछ सेक्टर में रविवार की रात युद्धविराम का उल्लंघन किया. बताया जाता है कि पाकिस्तान की सेना ने बिना किसी उकसावे के देर रात गोलीबारी की. भारतीय सेना […]
श्रीनगर : पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. चार दिन पहले 14 फरवरी को पुलवामा जिला में फिदायीन हमले के बाद पड़ोसी देश ने पुंछ सेक्टर में रविवार की रात युद्धविराम का उल्लंघन किया. बताया जाता है कि पाकिस्तान की सेना ने बिना किसी उकसावे के देर रात गोलीबारी की. भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की. जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
Jammu and Kashmir: Pakistan violated ceasefire in Poonch sector last night.
— ANI (@ANI) February 18, 2019
ज्ञात हो कि 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले के बाद से दुनिया भर के देश पाकिस्तान की निंदा कर रहे हैं. भारत ने सेना को सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत का बदला लेने की खुली छूट दे दी है. इसके बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. विशेषज्ञों की मानें, तो पाकिस्तान की यह हरकत बौखलाहट में उठाया गया कदम है.