एयरसेल- मैक्सिस मामला: अब आठ मार्च तक नहीं होगी पी चिदंबरम और कार्ति की गिरफ्तारी

नयी दिल्ली : एयरसेल-मैक्सिस घोटाला मामलों में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी पर दिल्ली की एक अदालत ने आठ मार्च तक अंतरिम रोक लगा दी है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विशेष न्यायाधीश ओ पी सैनी को बताया कि एजेंसी ने कार्ति चिदंबरम को मामलों संबंधी पूछताछ के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2019 12:22 PM

नयी दिल्ली : एयरसेल-मैक्सिस घोटाला मामलों में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी पर दिल्ली की एक अदालत ने आठ मार्च तक अंतरिम रोक लगा दी है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विशेष न्यायाधीश ओ पी सैनी को बताया कि एजेंसी ने कार्ति चिदंबरम को मामलों संबंधी पूछताछ के लिए पांच, छह, सात और 12 मार्च को उसके समक्ष पेश होने को कहा है. जांच एजेंसी ने कहा कि कार्ति सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार उसके समक्ष पेश हो रहे हैं.

शीर्ष अदालत ने कार्ति से 30 जनवरी को कहा था कि वह आईएनएक्स और एयरसेल मैक्सिस मामलों में पूछताछ के लिए पांच, छह, सात और 12 मार्च को ईडी के समक्ष पेश हों. ईडी ने विशेष लोक अभियोजकों एन के मत्ता एवं नीलेश राणा के माध्यम से अदालत से कहा, ‘‘उन्हें (कार्ति को) पांच, छह, सात और 12 मार्च को पेश होना है, इसलिए मामले की सुनवाई 12 मार्च के बाद तय की जाए.’ अदालत में मौजूद पी चिदंबरम ने मामले की सुनवाई स्थगित करने के ईडी के अनुरोध का विरोध करते हुए कहा कि वह मामले की सुनवाई में देरी कर रहा है.न्यायाधीश ने कहा, ‘‘दोनों पक्षों से मामले में तेजी लाने का अनुरोध किया जाता है लेकिन तिथि अभी तय नहीं हुई है.

#PulwamaEncounter : सुरक्षा बलों ने जैश ए मोहम्मद के दो आतंकियों को मार गिराया, एक मेजर सहित चार जवान शहीद

मामले की सुनवाई आठ मार्च को की जाएगी.’ इसके बाद पी चिदंबरम एवं कार्ति के वकीलों कपिल सिब्बल एवं ए एम सिंघवी ने उनके मुवक्किलों की गिरफ्तारी पर लगाई गई रोक की अवधि बढ़ाए जाने की अपील की जिसे अदालत ने मंजूरी दे दी.यह मामला एयरसेल-मैक्सिस सौदे में विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी दिए जाने में कथित अनियमितताओं से संबंधित है.सीबीआई ने पहले अदालत को सूचित किया था कि केंद्र ने पी चिदंबरम एवं कार्ति समेत एयरसेल-मैक्सिस मामले में आरोपी पांच लोगों के खिलाफ अभियोग चलाने की मंजूरी दी है. इनमें पूर्व एवं मौजूदा नौकरशाह भी शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version