….और भाई बन पत्थरबाजों को मनाते रहे सुरक्षाबल, लेकिन…

श्रीनगर : पुलवामा में चल रही मुठभेड़ के दौरान सोमवार को स्थानीय युवकों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी और प्रदर्शन करने लगे. सुरक्षाबलों की गुहार के बाद पत्थरबाज मुठभेड़ स्थल से हटे. मुठभेड़ स्थल से एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में एक पुलिसकर्मी स्थानीय लोगों से वापस चले जाने की गुहार लगा रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2019 7:22 AM
श्रीनगर : पुलवामा में चल रही मुठभेड़ के दौरान सोमवार को स्थानीय युवकों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी और प्रदर्शन करने लगे. सुरक्षाबलों की गुहार के बाद पत्थरबाज मुठभेड़ स्थल से हटे. मुठभेड़ स्थल से एक वीडियो वायरल हुआ है.
वीडियो में एक पुलिसकर्मी स्थानीय लोगों से वापस चले जाने की गुहार लगा रहा है. पुलवामा पुलिस का एक जवान लोगों से गुहार लगा रहा है, ‘मैं पुलवामा पुलिस की तरफ से आप सभी से कहना चाहता हूं कि आप की जान हमारे लिए निहायती कीमती है.
आप नौजवान हैं आपकी जिंदगी है आगे, आप मेहरबानी करके वापस चले जाइए. आगे कार्रवाई जारी है. रास्ता अभी साफ नहीं है. आप अपनी जान की हिफाजत के लिए वापस चले जाइए.’ जवान ने आगे कहा कि मैं आपका बड़ा भाई होने के नाते आपको खबरदार करता हूं. आप जज्बात से मत काम लीजिए, वापस चले जाइए, आपके घरवाले आपका इंतजार कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version