आज की रात सुपरमून का लुत्फ आप भी उठायें, ज्यादा बड़ा और चमकदार नजर आएगा चांद

नयी दिल्ली : फुल मून देखने में काफी अकर्षक नजर आता है लेकिन आज यह नजारा और खास होने वाला है. 19 फरवरी यानी मंगलवार को धरती से सबसे बड़ा चांद नजर आने वाला है जिसे सुपरमून की संज्ञा दी जाती है. ऐसे फुल मून का नजारा आपको अगले सात वर्षों तक नहीं दिखाई देगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2019 10:16 AM

नयी दिल्ली : फुल मून देखने में काफी अकर्षक नजर आता है लेकिन आज यह नजारा और खास होने वाला है. 19 फरवरी यानी मंगलवार को धरती से सबसे बड़ा चांद नजर आने वाला है जिसे सुपरमून की संज्ञा दी जाती है. ऐसे फुल मून का नजारा आपको अगले सात वर्षों तक नहीं दिखाई देगा. आज की रात धरती और चांद के बीच की दूरी सबसे कम होगी. जानकारों की मानें तो चंद्रमा और पृथ्वी के बीच की दूरी महज 221,681 मील होगी. यही कारण है कि चांद अन्य पूर्णिमा की तुलना में ज्यादा बड़ा और चमकदार नजर आने वाला है.

मंगलवार की रात चांद पृथ्वी के काफी नजदीक होगा और फिर इतना करीब 2026 में ही नजर आएगा. यह अपने आकार में 14% बड़ा और 30% अधिक चमकीला दिखने वाला है. चांद के दीदार के लिए सबसे सही वक्त रात 9 बजकर 23 मिनट पर बताया जा रहा है.

यदि आपको याद हो तो पिछले महीने सुपर ब्लड मून अमेरिका के कुछ हिस्सों में देखने को मिला था. आज की रात चांद का नजारा उससे अलग होगा क्योंकि यह ब्लड मून नहीं होगा. आज चांद का आकार पहले से बड़ा जरूर नजर आने वाला है, लेकिन ब्लड रेड के रूप में नहीं क्योंकि ग्रहण नहीं लग रहा है.

ये जरूर जानें
यदि आज की रात आसमान में बादल नहीं रहे तो चांद का दीदार भारतवासी बहुत अच्छे से करेंगे. दिल्ली में 6.30 बजे से, मुंबई में 5.20 बजे से और कोलकाता में सूर्य डूबने के करीब आधे घंटे बाद से यह नजारा लोग आंख उठाकर आसमान में देख सकेंगे. फुल मून मोमेंट की बात करें तो यह 9 बजकर 23 मिनट के करीब होगा. आप किसी छोटे दूरबीन की मदद से खुले आसमान के नीचे इस नजरे का लुत्फ उठा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version