शिमला, कुफ्री, डलहौजी में ताजा बर्फबारी से कई इलाकों में तापमान गिरा

शिमला : शिमला, कुफ्री, डलहौजी में ताजा बर्फबारी के बाद हिमाचल प्रदेश के अधिकतर इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला, कुफ्री, डलहौजी और मशोबरा में सोमवार शाम साढ़े पांच बजे से लेकर मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे के बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2019 1:46 PM

शिमला : शिमला, कुफ्री, डलहौजी में ताजा बर्फबारी के बाद हिमाचल प्रदेश के अधिकतर इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला, कुफ्री, डलहौजी और मशोबरा में सोमवार शाम साढ़े पांच बजे से लेकर मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे के बीच क्रमश: 7, 35, 25 और 3 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई.

इस दौरान लाहौल और स्पीति के प्रशासनिक केंद्र किलोंग और किन्नौर के कल्पा में क्रमश: 5 और 22 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई. किलोंग ही राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 8.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

वहीं, कल्पा में तापमान शून्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. कुफ्री, चैल और डलहौजी में भी मौसम में ठंड का एहसास अभी बना हुआ है जहां न्यूनतम तापमान क्रमश: शून्य से 1.7 डिेग्री सेल्सियस नीचे, शून्य 0.2 डिेग्री सेल्सियस और शून्य से 0.4 डिेग्री सेल्सियस नीचे रहा. शिमला और मनाली में न्यूनतम तापमान क्रमश: 0.5 और 0.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Next Article

Exit mobile version