UPSC (PT) के लिए आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, दो जून को होगी प्रारंभिक परीक्षा
नयी दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने प्रारंभिक परीक्षा के लिए आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. इच्छुक अभ्यर्थी आयोग के अधिकारिक वेबसाइसट पर रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म भर सकते हैं. आयोग की ओर से यह जानकारी दी गयी है कि (UPSC) की प्रारंभिक परीक्षा दो जून को आयोजित की जायेगी, […]
नयी दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने प्रारंभिक परीक्षा के लिए आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. इच्छुक अभ्यर्थी आयोग के अधिकारिक वेबसाइसट पर रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म भर सकते हैं. आयोग की ओर से यह जानकारी दी गयी है कि (UPSC) की प्रारंभिक परीक्षा दो जून को आयोजित की जायेगी, जबकि मेंस का आयोजन 20 सितंबर को होगा.
शैक्षणिक योग्यता
परीक्षा में शामिल होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी का स्नातक होना जरूरी है या फिर उसके समकक्ष योग्यता उनके पास होनी चाहिए.
आयु सीमा
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अधिकतम आयु सीमा 32 साल और न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष है. अनुसूचित जाति और जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए आयुसीमा में पांच वर्ष की छूट दी जायेगी जबकि पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में तीन साल की छूट दी जायेगी.
चयन प्रक्रिया
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा की तीन प्रक्रिया से गुजरना होगा. पहला प्रारंभिक, दूसरा मुख्य परीक्षा और तीसरा साक्षात्कार. अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग की अधिकारिक वेबसाइटhttps://upsc.gov.in./ पर जाकर जानकारी ले सकते हैं.