कर्नाटक में भाजपा विधायक की कार ने दो लोगों को रौंदा
बेंगलुरु : कर्नाटक के तुमकुरु जिले में कुनिगल के पास मंगलवार तड़के एक कार ने दो लोगों को कुचल दिया. घटना में तीन अन्य लोग भी घायल हुए. कार में भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक सी टी रवि सवार थे . पुलिस ने यह जानकारी दी. मामले को लेकर दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, दो […]
बेंगलुरु : कर्नाटक के तुमकुरु जिले में कुनिगल के पास मंगलवार तड़के एक कार ने दो लोगों को कुचल दिया. घटना में तीन अन्य लोग भी घायल हुए. कार में भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक सी टी रवि सवार थे .
पुलिस ने यह जानकारी दी. मामले को लेकर दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, दो वाहनों से वहां आये पीड़ित सड़क के किनारे खड़े थे, तभी यह दुर्घटना हुई. पुलिस ने बताया कि घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रवि ने कहा कि वह अपने अंगरक्षक के साथ चिकमंगलुरु से चेन्नई जा रहे थे और उस वक्त कार में सो रहे थे.
उन्होंने कहा, ‘‘जब एयर बैग खुला तब मुझे पता चला कि कुछ हुआ है और फिर मैं बाहर निकला. तब तक तो मुझे पता ही नहीं चला.” प्रदेश भाजपा ने कहा है कि विधायक को भी मामूली चोट आयी है. रवि ने कहा कि जब उन्हें बताया गया कि दो लोगों की जान चली गई तब उन्होंने तुरंत एंबुलेंस को फोन किया और पीड़ितों को बेंगलुरु के एक अस्पताल ले गये. उन्होंने कहा, ‘‘मैं दर्द (मृतक के परिजनों का) को समझता हूं. कोई नहीं चाहता कि ऐसी घटना हो.” प्रदेश भाजपा का कहना है कि रवि गाड़ी नहीं चला रहे थे और न ही उन्हें शराब पीने की आदत है.