Sea Plane चलाने के लिए अंडमान और लक्षद्वीप में की गयी सात द्वीपों की पहचान

नयी दिल्ली : अंडमान और लक्षद्वीप में सी-प्लेन चलाने के लिए सात द्वीपों की पहचान की गयी है. इसके साथ ही, इन दो द्वीप-समूहों में पर्यटन आधारित परियोजनाओं के लिए निजी क्षेत्र को भी आमंत्रित किया गया है. गृह मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी. गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई द्वीप विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2019 7:47 PM

नयी दिल्ली : अंडमान और लक्षद्वीप में सी-प्लेन चलाने के लिए सात द्वीपों की पहचान की गयी है. इसके साथ ही, इन दो द्वीप-समूहों में पर्यटन आधारित परियोजनाओं के लिए निजी क्षेत्र को भी आमंत्रित किया गया है. गृह मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी. गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई द्वीप विकास एजेंसी (आईडीए) की पांचवी बैठक में यह निर्णय किया गया.

इसे भी देखें : जमीन और पानी दोनों जगह लैंड कर सकता है सी – प्लेन, जानें क्या है खासियत

इस बैठक में ‘द्वीप-समूहों का सर्वांगीण विकास’ कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा भी की गयी. बैठक के बाद मंत्रालय द्वारा जारी बयान में बताया गया कि सी-प्लेन के परिचालन के लिए अंडमान में स्वराज द्वीप, शहीद द्वीप, हुटबे द्वीप और लॉन्ग द्वीप और लक्षद्वीप में कवरत्ती, अगत्ती तथा मिनिकॉय को चुना गया है. आम तौर पर सी-प्लेन समुद्र में उतरने में सक्षम होते हैं.

इसके अलावा, प्रमुख अवसंरचना परियोजनाओं को भी मंजूरी दी गयी. इसमें दिगलीपुर हवाईअड्डे को जन-परिचालन के लिए खोलना, मिनिकॉय द्वीप में नये हवाईअड्डे को निर्माण को सरकार ने उच्च प्राथमिकता दी है. वहीं, अंडमान ट्रंक रोड पर ‘मध्य जलडमरूमध्य पुल’ निर्माण के लिए तटीय नियमन जोन (सीआरजेड) मंजूरी भी प्रदान की गयी है. इन सभी से द्वीप-समूहों के भीतर संपर्क बेहतर होगा.

अंडमान एवं निकोबार द्वीप-समूह में स्मिथ द्वीप और लॉन्ग द्वीप में दो पर्यावरण-पर्यटन परियोजनाओं और एवेस द्वीप में तंबू शहर परियोजना के लिए पहले ही निजी क्षेत्रों से आवेदन मंगाये जा चुके हैं. इसके अलावा, नील द्वीप में एक और परियोजना के लिए बोलियां जल्द मंगायी जायेंगी. लक्षद्वीप में भी तीन परियोजनाओं के लिए बोलियां आमंत्रित किये जाने का निर्णय किया गया है. यह तीन पर्यटन परियोजनाएं कदमत, मिनिकॉय और सुहेली चेरियाकारा द्वीप में स्थापित की जानी हैं.

Next Article

Exit mobile version