भगवान जगन्नाथ की 137वीं रथयात्रा आज से शुरू
अहमदाबाद:कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा जमालपुर स्थित 400 साल पुराने मंदिर से रविवार से शुरू होगी. रथयात्रा आषाड़ महीने के शुक्ल पक्ष के दूसरे दिन मनायी जाती है. यह पहला मौका है, जब गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी पटेल ‘पहिंद विधि’ (रथमार्ग की प्रतीकात्मक सफाई) करेंगी. ‘पहिंद विधि’ के बाद भगवान जगन्नाथ, उनके […]
अहमदाबाद:कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा जमालपुर स्थित 400 साल पुराने मंदिर से रविवार से शुरू होगी. रथयात्रा आषाड़ महीने के शुक्ल पक्ष के दूसरे दिन मनायी जाती है. यह पहला मौका है, जब गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी पटेल ‘पहिंद विधि’ (रथमार्ग की प्रतीकात्मक सफाई) करेंगी. ‘पहिंद विधि’ के बाद भगवान जगन्नाथ, उनके बड़े भाई भगवान बलदेव और उनकी बहन देवी शुभद्रा की वार्षिक रथयात्रा शुरू होगी.
पारंपरिक रूप से इस कर्मकांड की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री की होती है. सदी पुरानी परंपरा के अनुसार, भगवान जगनन्नाथ का पहला दर्शन हाथी करेंगे और वे 14 किमी मार्ग पर शोभायात्रा का नेतृत्व करेंगे. शोभायात्रा में 18 हाथी, 100 ट्रक, 30 धार्मिक समूह, 18 कीर्तन मंडली, तीन रथ और सात कार होंगी. इधर, बिरादराना सद्भाव प्रकट करने के लिए मुसलिम समुदाय के नेताओं ने जगन्नाथ मंदिर अधिकारियों को शनिवार को भगवान जगन्नाथ के रथ की एक प्रतिकृति पेश की.
-यहां से निकलेगी शोभायात्रा
-कालूपुर, प्रेम दरवाजा, दिल्ली चकला, दरियापुर और शाहपुर
-मानवरहित विमान ‘नेत्र’ से पुलिस रखेगी
-नजर नेत्र का कैमरा पुलिस के लैपटॉप को फीड उपलब्ध करायेगा
-100 मीटर तक उड़ सकता यह विमान
-रथयात्र मार्ग पर सुरक्षा के मद्देनजर 19000 पुलिस और अर्धसैनिक बल रहेंगे तैनात