महाराष्ट्र : बोरवेल में गिरे बच्चे को 16 घंटे बाद सुरक्षित निकाला गया

पुणे : महाराष्ट्र में एक छह साल के बच्चे को 200 मीटर फुट गहरे बोरवेल से 16 घंटे के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया है. समाचार एजेंसी ANI के एक Tweet में यह जानकारी दी गयी है. मामला पुणे की मंचर तहसील के अंबेगांव का है. अंबेगांव का यह छह साल का बच्चा बुधवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2019 10:09 AM

पुणे : महाराष्ट्र में एक छह साल के बच्चे को 200 मीटर फुट गहरे बोरवेल से 16 घंटे के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया है. समाचार एजेंसी ANI के एक Tweet में यह जानकारी दी गयी है. मामला पुणे की मंचर तहसील के अंबेगांव का है.

अंबेगांव का यह छह साल का बच्चा बुधवार को बोरवेल में गिर गया था. वह 10 फुट की ऊंचाई पर फंसा हुआ था. लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम को सूचित किया. इसके बाद पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को बाहर निकालने की मशक्कत शुरू कर दी.

सोलह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार गुरुवार को इस बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया गया. बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है. ज्ञात हो कि देश के अलग-अलग कोने से बच्चों के बोरवेल में गिरने की खबरें आती रहती हैं. कई बार बच्चों की मौत भी हो जाती है.

Next Article

Exit mobile version