नयी दिल्ली : भारत के दौरे पर आये सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुरोध पर अपने देश की जेलों में बंद 850 भारतीय कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया है.
विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में जानकारी दी. वार्ता के बाद मंत्रालय ने घोषणा की कि भारत सऊदी नागरिकों के लिए ई-वीजा सुविधा बढ़ाएगा. वहीं एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम का हिस्सा बनते हुए सऊदी अरब अंतरराष्ट्रीय सौर गठजोड़ में शामिल हो गया.