मार्च के पहले सप्ताह में चुनाव आयोग कर सकता है लोकसभा चुनाव की घोषणा
नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव का बिगुल मार्च के पहले सप्ताह में फूंका जा सकता है. इस संबंध में इकोनॉमिक्स टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है कि कि चुनाव आयोग छह मार्च के बाद किसी भी दिन चुनाव के तिथियों की घोषणा कर सकता है. सऊदी अरब की जेल में बंद […]
नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव का बिगुल मार्च के पहले सप्ताह में फूंका जा सकता है. इस संबंध में इकोनॉमिक्स टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है कि कि चुनाव आयोग छह मार्च के बाद किसी भी दिन चुनाव के तिथियों की घोषणा कर सकता है.
सऊदी अरब की जेल में बंद 850 भारतीय होंगे रिहा
गौरतलब है कि चुनाव की तिथि घोषित होने से पहले प्रधानमंत्री कैबिनेट की बैठक करेंगे साथ ही वे चीफ सेक्रेटरी के साथ भी बैठक करेंगे. खबर है कि चुनाव आयोग ने सभी राज्यों से हर हाल में 28 फरवरी तक तमाम प्रशासनिक तैयारी करने को कहा है, इससे भी यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मार्च के पहले सप्ताह में चुनाव के तिथियों की घोषणा हो सकती है.