दूषित चाय पीने से 12 लोग बीमार
शाहजहांपुर (उप्र) : शाहजहांपुर जिले में बृहस्पतिवार को दूषित चाय पीने से 12 लोगों की तबीयत खराब हो गयी. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आर. पी. रावत ने बताया कि पुवायां स्वास्थ्य केंद्र के बाहर चाय की एक दुकान पर कुछ लोग चाय पी रहे थे. इसी बीच उनमें से कई लोगों को उल्टियां होने लगीं। […]
शाहजहांपुर (उप्र) : शाहजहांपुर जिले में बृहस्पतिवार को दूषित चाय पीने से 12 लोगों की तबीयत खराब हो गयी. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आर. पी. रावत ने बताया कि पुवायां स्वास्थ्य केंद्र के बाहर चाय की एक दुकान पर कुछ लोग चाय पी रहे थे.
इसी बीच उनमें से कई लोगों को उल्टियां होने लगीं। हालत बिगड़ने पर उन्हें तत्काल स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। रावत ने बताया कि मौके पर जिले के अधिकारी पहुंच गए हैं और चाय की दुकान की सामग्री को सील कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है.