Loading election data...

शनिवार से उत्तर प्रदेश के दौरे पर जायेंगे Priyanka Gandhi और Jyotiraditya Scindia के सहयोगी सचिव

नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के दोनों प्रभारी महासचिवों प्रियंका गांधी वाड्रा और ज्योतिरादित्य सिंधिया के सहयोग के लिए सचिव नियुक्त हुए सभी छह नेता शनिवार से राज्य का दौरा करेंगे. सूत्रों का कहना है कि गुरुवार की रात प्रियंका और सिंधिया ने सचिवों के साथ बैठक की थी, जिसमें सचिवों से कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2019 6:36 PM

नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के दोनों प्रभारी महासचिवों प्रियंका गांधी वाड्रा और ज्योतिरादित्य सिंधिया के सहयोग के लिए सचिव नियुक्त हुए सभी छह नेता शनिवार से राज्य का दौरा करेंगे. सूत्रों का कहना है कि गुरुवार की रात प्रियंका और सिंधिया ने सचिवों के साथ बैठक की थी, जिसमें सचिवों से कहा गया कि वे राज्य का दौरा करें और संगठन और लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लें.

इसे भी देखें : प्रियंका गांधी ने कहा,मुझसे नहीं, राहुल से है पीएम मोदी का मुकाबला

उत्तर प्रदेश (पश्चिम) के सह प्रभारी और सचिव धीरज गुर्जर ने बताया कि गुरुवार को महासचिव प्रभारी प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बैठक में संगठन के कार्यों को लेकर रणनीतिक चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों के लिए मजबूत उम्मीदवार चयन करना प्राथमिकता रहेगी. सूत्रों के मुताबिक, अभी सचिवों की सीटों की जिम्मेदारी आधिकारिक रूप से तय नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही सभी सचिव को जिम्मेदारी दे दी जायेगी. एक सचिव को कम से कम 13 लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी दी जा सकती है.

वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी के सहयोग के लिए सचिव नियुक्त किये गये सचिन नाईक और बाजीराव खाड़े ने कहा कि वे शनिवार से पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों का दौरा शुरू करेंगे. सचिन नाईक ने कहा कि हम अलग अलग क्षेत्रों में जायेंगे और विभिन्न वर्गों से मिलकर उनके मुद्दों को जानेंगे. मिसाल के तौर पर हम मछुआरे, रेहड़ी-पटरी वालों और बुनकरों से मिलेंगे.

धीरज गुर्जर ने कहा कि वह 24 को रामपुर, 25 को बरेली, 26 को बदायूं, 27 को सम्भल का दौरा करेंगे. प्रियंका के साथ जुबैर खान, बाजीराव खाडे और सचिन नाईक सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे. सिंधिया के सहयोग के लिए राणा गोस्वामी, धीरज गुर्जर और रोहित चौधरी को सचिव बनाया गया है.

गौरतलब है कि गत 23 जनवरी को प्रियंका को कांग्रेस महासचिव प्रभारी (पूर्वी उत्तर प्रदेश) और ज्योतिरादित्य सिंधिया को महासचिव प्रभारी (पश्चिमी उत्तर प्रदेश) नियुक्त किया गया था. प्रियंका को 41 और सिंधिया को 39 लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

Next Article

Exit mobile version