अच्‍छे दिन आये नहीं,आ रहे हैं:मनोहर पार्रिकर

पणजी : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने कहा है कि लोगों को नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार से कार्यकाल शुरु होते ही चमत्कार की उम्मीद नहीं करनी चाहिए. पार्रिकर ने कल शाम कारोबारियों को संबोधित करते हुए कहा, काफी लोग मुझसे पूछते हैं, अच्छे दिन आने वाले थे, आ गये क्या. मैं कहता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2014 12:44 PM

पणजी : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने कहा है कि लोगों को नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार से कार्यकाल शुरु होते ही चमत्कार की उम्मीद नहीं करनी चाहिए. पार्रिकर ने कल शाम कारोबारियों को संबोधित करते हुए कहा, काफी लोग मुझसे पूछते हैं, अच्छे दिन आने वाले थे, आ गये क्या.

मैं कहता हूं…नहीं. आये नहीं, आ रहे हैं. गोवा वाणिज्य एवं उद्योग परिसंघ (जीसीसीआइ) की वार्षिक आम बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, कुछ ऐसी चीजें हैं जो आ रही हैं, सरकार का कार्यकाल शुरु होते ही चमत्कार की उम्मीद नहीं करें. उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र अब मिलकर काम कर सकते हैं क्योंकि वे समान सोच के आधार पर हैं.

पार्रिकर ने कहा, पिछले कुछ समय में केंद्र की सोच अलग हो गई और निष्पादन सीमित हो गया था्. उन्होंने कहा, जब मोदीजी गोवा आए तब उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं किन किन मुद्दों पर जोर दे रहा हूं. मैंने उन्हें मंदोवी नदी पुल के बारे में बताया लेकिन मैंने विशेष दर्जे के बारे में चर्चा नहीं की.

उन्होंने कहा, मैंने विशेष दर्जे का विषय नहीं उठाया. मीडिया ने अगले दिन मेरी आलोचना की. विशेष दर्जा 4..5 महीने में मिल जायेगा, मैं पहले दिन से ही प्रशासन पर भार नहीं डालना चाहता हूं. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री के साथ कडे कदम उठाने पर चर्चा की.

Next Article

Exit mobile version