नयी दिल्ली: इराक में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए एयर इंडिया ने तीन विमान तैयार रखे हैं. वहीं, सरकार ने एक उच्च-स्तरीय बैठक कर इराक के हालात की समीक्षा की जिसके बाद बताया गया कि अगवा किए गए 39 भारतीय नागरिक सुरक्षित हैं.
सरकार ने यह भी कहा कि वह विद्रोहियों के कब्जे वाले तिकरित में फंसी 46 भारतीय नर्सों के संपर्क में है और उन्हें भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने खाडी देशों के भारतीय राजदूतों की एक बैठक की अध्यक्षता की ताकि इराक से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित बाहर लाया जा सके. इराक में करीब 10,000 भारतीय नागरिक हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इराक के अशांत इलाकों में करीब 150 भारतीय फंसे हुए थे और उनमें से करीब 50 लोग वहां से बाहर निकल चुके हैं.
प्रवक्ता ने कहा, अभी अशांत क्षेत्र में उनकी संख्या 100 से कम है. सरकार ने खाड़ी देशों में स्थित भारतीय दूतावासों के कल्याण कोष का एक हिस्सा बगदाद स्थित अपने दूतावास में अंतरित करने का फैसला किया ताकि इराक में फंसे भारतीयों को वहां से बाहर निकालने में इस धनराशि का इस्तेमाल किया जा सके.
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि एयर इंडिया के तीन विमान तैयार रखे गए हैं ताकि भारतीयों को वापस लाने के लिए कम समय में ही इराक के लिए रवाना हो सकें. भारतीयों को वापस लाने की कवायद के लिए एयर इंडिया पूरी तरह तैयार है.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने हिंसा प्रभावित इराक की स्थिति पर विचार विमर्श करने के लिए आज खाडी देशों में भारत के शीर्ष दूतों की एक बैठक की अध्यक्षता की. भारत सरकार इराक में गैर संघर्ष वाले इलाकों से अपने करीब 10 हजार नागरिकों को बाहर निकालने के लिए सुविधाएं मुहैया कराने की प्रक्रिया में है.
भारतीय दूतों के अलावा भारत में नियुक्त खाडी देशों के राजदूत भी बैठक में शामिल हुए. इसका उद्देश्य इराक में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और उन्हें बाहर निकालने के लिए भविष्य की रणनीति तैयार करना था. भारत ने गैर-संघर्ष वाले क्षेत्रों से करीब 10 हजार भारतीयों को निकलने में मदद के लिए तीन कैंप कार्यालय स्थापित किए हैं.
विदेश मंत्रालय में प्रवक्ता ने कैंप कार्यालयों का ब्यौरा देते हुए कल कहा था कि उन कैंपों के अधिकारी भारतीयों के कार्यस्थल पर जाएंगे और उनके चाहने पर वापसी में मदद करेंगे. यात्रा दस्तावेज मुहैया कराने के अलावा मंत्रालय उन्हें निशुल्क हवाई टिकट भी मुहैया कराएगा अगर वे टिकटों का खर्च नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि मंत्रालय भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए मदद मुहैया कराने की खातिर हर प्रयास कर रहा है.
उल्लेखनीय है कि इराक इन दिनों हिंसा का सामना कर रहा है और अल कायदा समर्थित सुन्नी आतंकवादियों ने दो प्रमुख शहरों पर कब्जा कर लिया है तथा वे बगदाद की ओर बढ रहे हैं. 10 जून को शुरु हुई लडाई के कारण हजारों इराकी नागरिकों को विस्थापित होना पडा है.