बीरेंद्र सिंह ने कहा, नहीं छोडूंगा कांग्रेस

जींद: कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद बीरेंद्र सिंह कहा कि वह 42 साल से कांग्रेस के लिए काम कर रहे है और वह इतनी जल्दी कांग्रेस को छोडने वाले नही हैं. बीरेंद्र सिंह नरवाना में आयोजित सम्मान सभा में आज लोगो का सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उन्होने 42 साल से कांग्रेस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2014 9:28 PM

जींद: कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद बीरेंद्र सिंह कहा कि वह 42 साल से कांग्रेस के लिए काम कर रहे है और वह इतनी जल्दी कांग्रेस को छोडने वाले नही हैं. बीरेंद्र सिंह नरवाना में आयोजित सम्मान सभा में आज लोगो का सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उन्होने 42 साल से कांग्रेस के लिए ईमानदारी से काम किया है.

उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह की आलोचना करते हुए कहा उनके शासनन के दस साल के दौरान हमारे इलाके के साथ जमकर भेदभाव हुआ है. जनता इसका जवाब देगी.उन्होने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार के लिये हुडडा ही हैं.बीरेन्द्र सिंह ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस हाईकमान को बता दिया है कि पुराने चेहरों पर लोगों को विश्वास नहीं रहा इसलिए नया चेहरा लाकर कांग्रेस के प्रति लोगों में उत्साह पैदा किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version