तमिलनाडु : एक ऐसा पेट्रोल पंप जिसे चलाते हैं 35 कैदी
कोयंबटूर : तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक ऐसा पेट्रोल पंप है जिसे कैदियों की ओर से संचालित किया जा रहा है. आप खबर को पढ़कर चौंक गये न! जब हमें भी इस खबर की जानकारी हुई तो चौंके बिना नहीं रह सके. दरअसल तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित फ्रीडम फिलिंग स्टेशन पर पर जितने भी कर्मचारी […]
कोयंबटूर : तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक ऐसा पेट्रोल पंप है जिसे कैदियों की ओर से संचालित किया जा रहा है. आप खबर को पढ़कर चौंक गये न! जब हमें भी इस खबर की जानकारी हुई तो चौंके बिना नहीं रह सके.
दरअसल तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित फ्रीडम फिलिंग स्टेशन पर पर जितने भी कर्मचारी हैं वे सभी जेल की सजा काट चुके कैदी हैं. हालांकि उन्हें देखकर यह कहीं से भी नहीं लगता है कि वे सभी कैदी हैं.
इस बारे में केंद्रीय कारागार के जेलर ने बताया कि जेल की सजा काट चुके 35 कैदियों को इंडियन ऑयल ने ट्रेनिंग दी. ट्रेनिंग लेने के बाद कैदियों ने पेट्रोल पंप से अपनी जिंदगी की शुरुआत की. पेट्रोल पंप में काम कर उन्हें भी काफी अच्छा अनुभव हो रहा है. दूसरी ओर यह पेट्रोल पंप शहर में लोगों के लिए आकषर्ण का केंद्र भी बन गया है.
Tamil Nadu: A fuel station operated by prison inmates has commenced operations in Coimbatore. A Nambi, DIG Central Prison Coimbatore says, "35 prisoners who had gone through a training process imparted by Indian Oil are now employed here." pic.twitter.com/bg2YyjHip6
— ANI (@ANI) February 23, 2019
यहां काम कर रहे कैदी कर्मचारी अन्य की तरह इंडियन ऑयल की ड्रेस में नजर आते हैं. बताया जा रहा है कि यहां से जो भी मुनाफा होता है उसे जेल के विकास में लगाया जाता है. यहां काम कर रहे कई कैदी जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं.