लोकसभा चुनाव : मायावती एक्टिव, उतारेंगी महारथी

मेरठ : लोकसभा चुनाव को लेकर एसपी-बीएसपी गठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा करने के बाद बीएसपी प्रमुख मायावती ने अपने महारथियों को मैदान में उतारना शुरू कर दिया है. वेस्ट यूपी की ज्यादातर सीटों पर बीएसपी के लोकसभा प्रभारी तय कर दिये हैं. अगले सप्ताह में कई नामों के एलान हो जायेंगे. सपा भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2019 7:15 AM
मेरठ : लोकसभा चुनाव को लेकर एसपी-बीएसपी गठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा करने के बाद बीएसपी प्रमुख मायावती ने अपने महारथियों को मैदान में उतारना शुरू कर दिया है. वेस्ट यूपी की ज्यादातर सीटों पर बीएसपी के लोकसभा प्रभारी तय कर दिये हैं. अगले सप्ताह में कई नामों के एलान हो जायेंगे. सपा भी अगले सप्ताह अपने पत्ते खोल देगी. आरएलडी के दो नाम तय हैं, लेकिन एक पर एलान कभी भी संभव है.
वेस्ट यूपी में बीएसपी के पास सहारनपुर, मेरठ, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, बिजनौर, नगीना, अमरोहा, अलीगढ़, आगरा और फतेहपुर सीकरी जैसी प्रमुख सीटें हैं. बीएसपी की रणनीति के मुताबिक, पार्टी चुनाव होने से एक साल पहले ही अपने लोकसभा और विधानसभा क्षेत्र प्रभारी घोषित कर देती है. इस बार समाजवादी पार्टी से गठबंधन के चलते इसमें देरी हो गयी. हालांकि, सीटों के बंटवारे से पहले से ही कई जगह बीएसपी ने अपने प्रभारी घोषित कर दिये.
वे चुनाव की तैयारी जुट भी गये हैं. बीएसपी सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा प्रभारी के नाम का एलान 27 को सहारनपुर में होगा. वहां एक मीट कारोबारी के नाम पर मुहर लगनी लगभग तय है. जोन कोऑर्डिनेटर सुनील चित्तौड़ के मुताबिक अलीगढ़ में 28 को एलान किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version