#MeToo : एमजे अकबर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली पत्रकार प्रिया रमानी को मिली जमानत
नयी दिल्ली : वरिष्ठ पत्रकार और केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला पत्रकार प्रिया रमानी को आज पटियाला हाउस कोर्ट ने जमानत दे दी. कोर्ट ने पत्रकार प्रिया रमानी को 10 हजार के व्यक्तिगत बेल बांड पर जमानत दी. मामले की अगली सुनवाई आठ मार्च को होगी. गौरतलब है […]
नयी दिल्ली : वरिष्ठ पत्रकार और केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला पत्रकार प्रिया रमानी को आज पटियाला हाउस कोर्ट ने जमानत दे दी. कोर्ट ने पत्रकार प्रिया रमानी को 10 हजार के व्यक्तिगत बेल बांड पर जमानत दी. मामले की अगली सुनवाई आठ मार्च को होगी.
Delhi's Patiala House Court grants bail to journalist Priya Ramani on a personal bail bond of Rs 10,000. Next date of hearing is 8 March. https://t.co/nOgqS9Bg6G
— ANI (@ANI) February 25, 2019
गौरतलब है कि एमजे अकबर पर MeToo कैंपेन के तहत यौन उत्पीड़न का आरोप सबसे पहले प्रिया रमानी ने ही लगाया था, उसके बाद कई महिलाएं सामने आयीं और उन्होंने एमजे अकबर पर बलात्कार तक के आरोप लगाये, जिसके कारण उन्हें अपना पद भी छोड़ना पड़ा. बाद में एमजे अकबर ने इन आरोपों को गलत बताते हुए प्रिया रमानी पर मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया था.