जमानत पर जेल से बाहर आये खड्डू ने खुद को मार ली गोली, जानें पूरा मामला

भिवानी : हरियाणा के चरखी दादरी जिले में जमानत पर आये एक बदमाश ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जिले के गांव लोहरवाड़ा निवासी बदमाश संदीप उर्फ खड्डू ने रविवार देर रात अपने घर में ही पिस्टल से सिर में गोली मार ली. पुलिस सूत्रों ने बताया कि बदमाश संदीप पिछले दिनों हत्या के प्रयास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2019 6:16 PM

भिवानी : हरियाणा के चरखी दादरी जिले में जमानत पर आये एक बदमाश ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

जिले के गांव लोहरवाड़ा निवासी बदमाश संदीप उर्फ खड्डू ने रविवार देर रात अपने घर में ही पिस्टल से सिर में गोली मार ली.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बदमाश संदीप पिछले दिनों हत्या के प्रयास के एक मामले में जमानत पर जेल से बाहर आया था.

मृतक संदीप के खिलाफ सदर थाना दादरी में पांच अपराधिक मामले दर्ज थे. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक संदीप का शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवा दिया.

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि संदीप ने ऐसा कदम क्यों उठाया.

Next Article

Exit mobile version