भीख गिनने में व्यस्त था पाकिस्तान, भारतीय वायुसेना ने गिरा दिया 1000 किलो बम
नयी दिल्ली : भारतीय वायुसेना ने मंगलवार तड़के पाकिस्तान पर बहुत बड़ी कार्रवाई की है. समाचार एजेंसी एएनआई के की मानें तो वायुसेना ने सुबह 3.30 बजे एलओसी को पार कर भारतीय वायुसेना के 12 मिराज विमानों ने जैश के ठिकानों को तबाह किया है. जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने 1000 किलो बम गिराये […]
नयी दिल्ली : भारतीय वायुसेना ने मंगलवार तड़के पाकिस्तान पर बहुत बड़ी कार्रवाई की है. समाचार एजेंसी एएनआई के की मानें तो वायुसेना ने सुबह 3.30 बजे एलओसी को पार कर भारतीय वायुसेना के 12 मिराज विमानों ने जैश के ठिकानों को तबाह किया है. जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने 1000 किलो बम गिराये हैं.
Balakot which is quite far out into the LOC is a deep strike and purportedly where Hafeez Saeed gives a lot of his addresses. If IAF penetrated that deep without casualties it's a highly successful mission.
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) February 26, 2019
इस खबर के बाद कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि बालाकोट LOC से काफी दूर है, यहां हाफिज सईद काफी रैलियां करता है. अगर वायुसेना ने बिना किसी नुकसान के इस मिशन को अंजाम दिया है तो यह सफल मिशन है.
Indian Air Force Strikes at Balakot don't have official word yet but the Helter skelter by Pakistan seems like something big has happened. The IAF has gone beyond POK & into Pakistan near their capital while they were busy counting alms received from Saudi & China.
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) February 26, 2019
अपने अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि बालाकोट में भारतीय वायुसेना की कार्रवाई पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन पाकिस्तान की हड़बड़ाहट देखकर लग रहा है कि कुछ बड़ा हुआ है. जब पाकिस्तान चीन और सऊदी से मिली भीख गिनने में व्यस्त था, उस भारतीय वायुसेना PoK से आगे गई है और पाकिस्तान की राजधानी के करीब पहुंच गयी.