#Surgicalstrike2 : कमल हासन ने कहा हमने वही किया जो एक स्वाभिमानी राष्ट्र करेगा
नयी दिल्ली : पुलवामा अटैक के बाद भारतीय वायुसेना ने आज सुबह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में जैश ए मोहम्मद के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक किया और आतंकवादियों के कई कैंपों को ध्वस्त कर दिया. वायुसेना की इस कार्रवाई में 200 से 300 आतंकी मारे गये हैं. भारतीय सेना ने लगभग 21 मिनट बमबारी की है. […]
नयी दिल्ली : पुलवामा अटैक के बाद भारतीय वायुसेना ने आज सुबह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में जैश ए मोहम्मद के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक किया और आतंकवादियों के कई कैंपों को ध्वस्त कर दिया. वायुसेना की इस कार्रवाई में 200 से 300 आतंकी मारे गये हैं. भारतीय सेना ने लगभग 21 मिनट बमबारी की है.
वायुसेना की कार्रवाई पर कमल हासन ने कहा कि हमने वही किया है जो किसी भी स्वाभिमानी राष्ट्र को करना चाहिए. हमें अपनी सेना पर गर्व है. वे हमारे ढाल हैं और उन्होंने वैसे ही व्यवहार किया है. हमें गर्व है, मैं सैल्यूट करता हूं सेना को.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि वायुसेना की कार्रवाई प्रशंसनीय है, हमारी सेना ने अपना पराक्रम दिखाकर गर्व का क्षण दिया है. भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई के बाद केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई है. इधर सेना की इस कार्रवाई की देश में प्रशंसा हो रही है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर -वायुसेना के अधिकरियों की प्रशंसा की है.
🇮🇳 I salute the pilots of the IAF. 🇮🇳
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 26, 2019
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी वायुसेना की तारीफ की है. उन्होंने लिखा है-आतंकियों के ठिकने पर हमला करके वायुसेना ने हमें गर्व का मौका दिया है.
I salute the bravery of Indian Air Force pilots who have made us proud by striking terror targets in Pakistan
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 26, 2019
कुमार विश्वास ने ट्वीट किया है-कई दिनों से Balakot वाले भारतीय टमाटरों के लिए रो-पीट रहे थे, IndianAirForce ने रात हज़ार टन की पहली खेप जैश के कंट्रोल रूम को दे दी है !अमन का सफ़ेद रंग तो आपको समझ नहीं आता सो इमरान खान को उम्मीद है कि ये लाल रंग पसंद आया होगा ! जितना माँगोगे उतना टमाटर भेजेंगे.
इसबार #surgicalstrike2 का कोई भी सबूत माँगे तो @IAF_MCC से अनुरोध है कि आप जाँबाज़ों ने जैसा हज़ार टन का सबूत @ImranKhanPTI को दिया है वैसा ही सौ-दो सौ ग्राम का सबूत ऐसे लोगों को भी ज़रूर पहुँचाए ! 🇮🇳👎
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) February 26, 2019
भारतीय सेना के आफिशियल ट्विटर एकाउंट से Surgicalstrike2 की पुष्टि सांकेतिक रूप में की गयी है. इंडियन आर्मी की ओर से एक कविता पोस्ट की गयी है, जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान ने हमारी क्षमाशीलता को हमारी कायरता समझ लिया था.
'क्षमाशील हो रिपु-समक्ष
तुम हुए विनीत जितना ही,
दुष्ट कौरवों ने तुमको
कायर समझा उतना ही।सच पूछो, तो शर में ही
बसती है दीप्ति विनय की,
सन्धि-वचन संपूज्य उसी का जिसमें शक्ति विजय की।'#IndianArmy#AlwaysReady pic.twitter.com/bUV1DmeNkL— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) February 26, 2019