सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बोले पीएम मोदी, सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा

चुरू : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पहली बार राजस्थान के चुरू में चुनावी सभा कर रहे हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहा, मुझे पता है आज आजका यह जोश क्यों है. आज वीरों को नमन करने का दिन है. देश सुरक्षित हाथों में है. प्रधानमंत्री ने जैसे ही बोलना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2019 2:12 PM

चुरू : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पहली बार राजस्थान के चुरू में चुनावी सभा कर रहे हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहा, मुझे पता है आज आजका यह जोश क्यों है. आज वीरों को नमन करने का दिन है. देश सुरक्षित हाथों में है. प्रधानमंत्री ने जैसे ही बोलना शुरू किया मोदी – मोदी के नारे लगे.

पीएम मोदी ने संबोधन से पहले भारत माता की जय के नारे लगाये. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कई योजनाओं का जिक्र किया. इस सभा में पीएम मोदी ने वन रैंक वन पेंशन, किसानों को मिलने वाली आर्थिक मदद, आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, उज्जवला योजना, स्वच्छ भारत योजना, रेलवेकनेक्टिविटी, समेत कई योजना जो सरकार चला रही है उनके फायदे गिनाये.

सौंगध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, आपका यह उत्साह आपका यह जोश मैं अच्छी तरह समझ रहा हूं. आज ऐसा वक्त है जब भारत के वीरों को नमन करें. मैं विश्वास दिलाता हूं देश सुरक्षित हाथों में है. मैंने 2014 में एक बात कही थी आज मैं दोहरा रहा हूं.

सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा.मैं देश रूकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा, सौगंध मुझे है मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा. मैं देश नहीं रूकने दूंगा, मैं देश नहीं झूकने दूंगा.मेरा वचन है भारत मां को तेरा शीष नहीं झुकने दूंगा. सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं झुकने दूंगा, जाग रहा है देश मेरा, हर भारतवासी जीतेगा. जाग रहा है देश मेरा हर भारतवासी जीतेगा. सौगंध मुझे इस मिट्ट की मैं देश नहीं मिटने दूंगा. हमें फिर से दोहराना और खुद को याद दिलाना है, ना भटकेंगे ना अटकेंगे कुछ भी हो हम देश नहीं मिटने देंगे.

इस चुनावी सभा में पीएम मोदी ने कहा, देश से बढ़कर कुछ नहीं होता. देश के सभी जवानों को देश की सेवा में लगे सभी को यह प्रधानसेवक नमन करता है. पीएम मोदी ने इस चुनावी सभा से वन रैंक वन पेंशन का भी जिक्र किया.

वन रैंक वन पेंशन और किसानों की योजना का जिक्र

पीएम मोदी ने इस चुनावी सभा से कांग्रेस को घेरा, उन्होंने राजस्थान में कई योजनाओं का लाभ ना मिलने के लिए राज्य की कांग्रेस सरकार को दोषी बताया. पीएम मोदी ने कहा, हमारे लिए सबसे बड़ा देश है. उन्होंने इस मौके पर किसानों के लिए चलायी गयी योजना का जिक्र किया. उन्होंने कहा, एक करोड़ से अधिक किसान परिवार को सीधी मदद पहुंची है. जिन किसानों को सीधी मदद पहुंची है उसमें राजस्थान का एक भी किसान परिवार नहीं है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि यहां की सरकार ने अबतक केंद्र सरकार को किसानों की सूची नहीं भेजी है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि सूची लेकर रहेंगे और किसानों को लाभ पहुंचाकर रहेंगे. हर वर्ष 75 हजार करोड़ किसानों के खाते में सीधे जमा हो जायेंगे.

संसद में एक फरवरी को जब हमने योजना का ऐलान किया तो लोगों ने कहा, यह नहीं हो पायेगा 25 दिनों के अंदर किसानों के खाते में पैसे पहुंचने लगे. जब किसानोंसे जुड़ी योजना पर राजनीति की जाती है तो दुख होता है. आयुष्मान भारत योजना के तहत 13 लाख से अधिक गरीब मरीजों को मुफ्त में इलाज मिल चुका है. इन 13 लाख लोगों में राजस्थान का कोई नहीं है. कारण क्या है ?

पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का जिक्र किया. उन्होंने कहा, राजस्थान में 7 लाख से अधिक घर बन चुके हैं. जिसमें से 7 हजार से अधिक चुरू जिले में ही बनें है. इन योजनाओं के जरिये मध्यम वर्ग के सपने को पूरा किया जा रहा है.

होम लोन में भी सरकार छूट दे रही है. पहले की सरकार में होम लोन की ब्याज दर 10 फीसद से अधिक थी आज 8 या 9 फीसद है. घरों पर लगने वाली जीएसटी में कटौती की गयी है. जीएसटी 12 फीसद से घटाकर 5 फीसद किया गया है. इससे मध्यम वर्ग के लोगों को मदद मिलेगी.पीएम मोदी ने इस सभा में कहा, देश के संसाधन पर सबको बराबर हक मिले यही हमारी कोशिश है. इसके पीछे आपके वोट की ताकत है.

शहीदों को नमन

पीएम मोदी की चुरू की सभा में उन शहीदों की तस्वीर भी लगायी गयी थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा हमले के बाद सेना को पूरी आजादी दी थी. चुनावी सभा में ही पीएम मोदी ने कहा था कि सेना को पूरी छूट है.साथ राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी शामिल है.
350 से ज्यादा आतंकी ढेर, मसूद अजहर का साला भी मारा गया
सेना कब और कैसे जवाब देगी सेना तय करे. भारत की तरफ से किये गये स्ट्राइक में 350 से ज्यादा आतंकी मारे गये हैं जिनमें मसूद अजहर का साला युसुफ भी मारा गया है. सूत्रों की मानें तो एयर चीफ मार्शल ने एयर स्ट्राइक की पूरी योजना बनायी थी. पीएम मोदी की निगरानी में यह पूरा ऑपरेशन हुआ.

Next Article

Exit mobile version