#AirSurgicalStrikes: IAF ने इस तरह LoC पार कर 21 मिनट में जैश के ठिकानों पर बरसाये 1000 Kg बम

भारतीय वायुसेना (IAF) नेमंगलवार तड़के पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में जैश ए मोहम्मद (Jaish E Mohammad) के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. यह वायुसेना की बहुत बड़ी कार्रवाई थी. सुबह 3.30 बजे नियंत्रण रेखा (LoC) को पार कर भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 (Mirage 2000) विमानों ने 21 मिनट में एक हजार किलोग्राम बम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2019 9:56 PM

भारतीय वायुसेना (IAF) नेमंगलवार तड़के पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में जैश ए मोहम्मद (Jaish E Mohammad) के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. यह वायुसेना की बहुत बड़ी कार्रवाई थी.

सुबह 3.30 बजे नियंत्रण रेखा (LoC) को पार कर भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 (Mirage 2000) विमानों ने 21 मिनट में एक हजार किलोग्राम बम (1000 Kg Bomb) गिरा कर जैश के ठिकानों को तबाह किया है.

जैश के ठिकानों पर भारतीय वायु सेना की Air Surgica Strikesएक सोची-समझी रणनीति के तहत अंजाम दिया गया. यहसब कैसे किया गया, आइए जानें-

  • 12 Mirage 2000 विमानों ने ग्वालियर एयर बेस से उड़ान भरी.
  • सभी Mirage 2000 जेट लगभग 500/1000lb लेजर गाइडेड बम से लैस थे.
  • Mirage 2000 जेट्स में इजरायली लाइटिंग टारगेटिंग पॉड्स थे.
  • IAF के एक जेट ने भटिंडा से उड़ान भरी. इसके साथ ही, वायुसेना के मिड एयर रिफ्यूलिंग टैंकर ने आगरा से उड़ान भरी.
  • इस दौरान हवा में निगरानी रखने के लिए भारतीय वायुसेना हेरोन (Heron) सर्व‍िलांस भी टीम के साथ था.
  • Mirage 2000 के पायलटों ने टारगेट्स की अंतिम जांच की. फिर उन्हें कमांड सेंटर से आगे बढ़ने के लिए मंजूरी दे दी गयी.
  • Mirage 2000 जेट विमानों ने एलओसी के निचले स्तर पर उड़ान भरी.
  • Mirage 2000 जेट के पायलटों ने लेजर पॉड्स का इस्तेमाल टारगेट्स को ‘पेंट’ करने के लिए किया.
  • और अंत में, Mirage 2000 जेट विमानों ने बमों के अपने पेलोड को गिरा दिया.

इस हवाई हमले में बालाकोट के इलाके के लॉन्च पैड को भारतीय सेना ने नष्ट किया है. भारतीय खुफिया एजेंसियों को पाकिस्तान में आतंकियों के 13 लॉन्च पैड की जानकारी थी, जहां से जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन चला रहा था.

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के Kel, Shardi, Dudhmial, Athmuqam, Jura, Leepa, Nikial, Khuiretta, Mandhar, Peciban chamm, Kathua, Katli, Lanjote में जैश-ए-मोहम्मद के 13 आतंकी कैम्प चल रहे थे. कुछ दिनों से इन सभी लॉन्च पैड पर सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से नजर रखी जा रही थी.

इस कार्रवाई को लेकर विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा कि जैश ए मोहम्मद लगातार भारत में आत्मघाती हमले कर रहा था, जिसका जवाब दिया गया है.14 फरवरी को पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद ने हमला किया जिसमें हमारे 40 जवान शहीद हो गये.

20 साल से पाकिस्तान में जैश सक्रिय है. भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में पीएम इमरान खान की अध्यक्षता में पाकिस्तानी नेशनल सिक्यूरिटी कमेटी की मीटिंग हुई. मीटिंग के बाद यह कहा गया कि भारत ने आक्रामकता के लिए मजबूर किया है, पाकिस्तान सही समय पर जवाब देगा.

यह भी पढ़ें –

Dassault Mirage 2000: जानें उस लड़ाकू विमान के बारे में, जिसने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद को किया तबाह

Surgical Strike2 : शहीद के गांव में मनी होली-दीवाली, पत्नी बोली- पूरा पाकिस्तान खत्म हो जाना चाहिए

एयर स्ट्राइक से बौखलाये पाक ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, भारतीय जवानों ने दिया जवाब

#AirSurgicalStrikes : सुषमा स्वराज ने अमेरिका, चीन, सिंगापुर, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से की बात

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बोले पीएम मोदी, सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा

#Surgicalstrike2 : चीन का जागा पाकिस्तान प्रेम, कहा – दोनों देश संयम बरतें

#Surgicalstrike2: कुमार‍ विश्‍वास बोले- अमन का सफ़ेद रंग आपको समझ नहीं आता, उम्मीद है लाल रंग पसंद आया होगा

Next Article

Exit mobile version