नये घर में नहीं जा सकते हैं केजरीवाल

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए घर की तलाश लगता है खत्म नहीं हो रही क्योंकि वह सिविल लाइंस के फ्लैग स्टाफ रोड स्थित बंगले में कानूनी व्यवधानों को देखते हुए स्थानांतरित नहीं हो सकते. घर के मालिक और उनके भाई के बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2014 10:00 AM

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए घर की तलाश लगता है खत्म नहीं हो रही क्योंकि वह सिविल लाइंस के फ्लैग स्टाफ रोड स्थित बंगले में कानूनी व्यवधानों को देखते हुए स्थानांतरित नहीं हो सकते. घर के मालिक और उनके भाई के बीच कानूनी विवाद चल रहा है.

आप के नेता संजय सिंह ने कहा, घर को लेकर कानूनी विवाद है इसलिए घर में रहने के मकसद से जाने के बारे में कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है. सूत्रों ने कहा कि मामला चूंकि अदालत में है और मुद्दे के समाधान में वक्त लग सकता है. वहीं केजरीवाल ने जुलाई के अंत तक तिलक लेन स्थित सरकारी आवास से हटने का निर्णय कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version