कश्मीर के सोपियां में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने जैश के दो आतंकियों को मार गिराया

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के सोपियां जिले में बुधवार तड़के आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गयी. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया.मारे गये आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के बताये जा रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सोपियां जिले के मीमेन्दर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2019 8:34 AM

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के सोपियां जिले में बुधवार तड़के आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गयी. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया.मारे गये आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के बताये जा रहे हैं.

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सोपियां जिले के मीमेन्दर इलाके में खोज एवं तलाशी अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान आतंकवादियों ने उनपर गोलियां चलाईं. जवाबी कार्रवाई के साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गयीऔर सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया.

अधिकारियों ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. खबर लिखे जाने तक फायरिंग रुक चुकी है और इलाके में सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version