सोशल साइट के ट्रेंड पर #ChandrashekharAzad, देश कर रहा है नमन
नयी दिल्ली : 27 फरवरी 1931 इलाहाबाद का एलफेड पार्क गोलियों की आवाज से गूंज रहा था. चंद्र शेखर आजाद को चारों तरफ से अंग्रेजों ने घेर लिया था. किसी अपने ने ही उन्हें गद्दारी की थी. आजाद के यहां होने की खबर अंग्रेजों तक पहुंचायी और आजाद घिर गये. यहां भी आजाद लड़ते रहे […]
नयी दिल्ली : 27 फरवरी 1931 इलाहाबाद का एलफेड पार्क गोलियों की आवाज से गूंज रहा था. चंद्र शेखर आजाद को चारों तरफ से अंग्रेजों ने घेर लिया था. किसी अपने ने ही उन्हें गद्दारी की थी. आजाद के यहां होने की खबर अंग्रेजों तक पहुंचायी और आजाद घिर गये. यहां भी आजाद लड़ते रहे पीछे नहीं हटेजब अंतिम गोली बची तो उन्होंने खुद को गोली मार ली. अंग्रेजों में आजाद का खौफ इतना था कि उनके शहीद होने के बाद भी उनके पास कोई जाने की हिम्मत नहीं कर रहा था.
आजाद का यह त्याग देश हमेंशा याद रखेगा. 1920 में 14 वर्ष की आयु में चंद्रशेखर आजाद गांधी जी के असहयोग आंदोलन से जुड़े. आजादी के आंदोलन के दौरान वह गिरफ्तार हुए, तो उन्होंने अपना नाम आजाद पिता का स्वतंत्रता और जेल का अपना पता बताया था.
My tributes to revolutionary freedom fighter, Chandra Shekhar Azad on his death anniversary.
His patriotism & courage inspired others of his generation to join India's struggle for Independence. #ChandrashekharAzad pic.twitter.com/wgswtxba2N— Vice President of India (@VPIndia) February 27, 2019
My tributes to a true son of Bharat Mata and legend of the Indian Revolutionary Movement Shri #ChandraShekharAzad on his martyrdom day. His ultimate sacrifice for the nation will be remembered forever. pic.twitter.com/qViVZbtogW
— Manohar Lal (@mlkhattar) February 27, 2019
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा, देश की स्वतंत्रता पर अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले, अमर शहीद #ChandrashekharAzad को उनकी पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन. आपके विचारों ने युवाओं को क्रांति की सच्ची परिभाषा समझा कर उनका मार्गदर्शन किया था. मातृभूमि के प्रति आपका प्रेम व समर्पण युगों-युगों तक स्मरण किया जाता रहेगा.
देश की स्वतंत्रता पर अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले, अमर शहीद #ChandrashekharAzad को उनकी पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन। आपके विचारों ने युवाओं को क्रांति की सच्ची परिभाषा समझा कर उनका मार्गदर्शन किया था। मातृभूमि के प्रति आपका प्रेम व समर्पण युगों-युगों तक स्मरण किया जाता रहेगा। pic.twitter.com/2EA48eSPV9
— Dr Raman Singh (@drramansingh) February 27, 2019
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऑफिशियल सीएमओ अकाउंट से लिखा गया, देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारत माता के वीर सपूत अमर शहीद #ChandrashekharAzad जी के बलिदान दिवस पर कोटि-कोटि नमन.
देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारत माता के वीर सपूत अमर शहीद #ChandrashekharAzad जी के बलिदान दिवस पर कोटि-कोटि नमन। pic.twitter.com/Tk63LwcOYA
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) February 27, 2019