देश में एक ऐसी युवापीढ़ी तैयार हो, जो ग्रासरूट लेबल पर काम करे : नरेंद्र मोदी
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नेशनल यूथ पार्लियामेंट फेस्टिवल को संबोधित करते हुए कहा कि टोकनिज्म में मेरा विश्वास नहीं है. मैं यह चाहता हूं विकास कार्यों का लाभ सबको मिले. मैं यह चाहता हूं कि देश में एक ऐसी युवापीढ़ी तैयार हो, ग्रासरूट लेबल पर काम करें. उन्होंने कहा कि मुझे […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नेशनल यूथ पार्लियामेंट फेस्टिवल को संबोधित करते हुए कहा कि टोकनिज्म में मेरा विश्वास नहीं है. मैं यह चाहता हूं विकास कार्यों का लाभ सबको मिले. मैं यह चाहता हूं कि देश में एक ऐसी युवापीढ़ी तैयार हो, ग्रासरूट लेबल पर काम करें.
#WATCH PM Modi at National Youth Parliament Festival 2019 https://t.co/IETLB4ze5g
— ANI (@ANI) February 27, 2019
उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि जिस तरह बेटियां सामने आ रही हैं और पुरस्कार प्राप्त कर रही हैं, लड़के यह मांग करें कि तीन पुरस्कार दे रहे हैं , तो एक पुरुषों के लिए रिजर्व कर दें. मैं चाहता हूं कि युवाओं के लिए एक ऐसी व्यवस्था विकसित की जाये जिसमें उनका आकर्षण हो. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने तीन लड़कियों को संबोधित भी किया.