26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमा पर तनाव के बीच सेना और बीएसएफ को हाई अलर्ट पर रखा गया

जम्मू : आज सुबह नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से किये गये वायु सीमा उल्लंघन के बाद सेना और बीएसएफ को सीमा पर उच्चतम स्तर पर अलर्ट पर रखा गया है. पाकिस्तानी सैनिकों ने कल रातभर नियंत्रण रेखा की अग्रिम चौकियों और नागरिकों इलाकों में गोलीबारी की. यह गोलीबारी बुधवार को रुकी. दोनों पड़ोसी […]

जम्मू : आज सुबह नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से किये गये वायु सीमा उल्लंघन के बाद सेना और बीएसएफ को सीमा पर उच्चतम स्तर पर अलर्ट पर रखा गया है. पाकिस्तानी सैनिकों ने कल रातभर नियंत्रण रेखा की अग्रिम चौकियों और नागरिकों इलाकों में गोलीबारी की. यह गोलीबारी बुधवार को रुकी. दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव को देखते हुए अधिकारियों ने नियंत्रण रेखा के पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया.

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने मंगलवार को पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के शिविर पर हमला किया था.सीमा क्षेत्र में रहने वाले सभी नागरिकों को घरों के भीतर ही रहने और बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है.अधिकारियों ने कहा, ‘‘ नियंत्रण रेखा से लगे जम्मू, राजौरी और पुंछ के इलाकों में सीमा पार से भारी गोलीबारी और गोलाबारी हुई.हालांकि बुधवार को सीमा पार से कोई गोलीबारी और गोलाबारी नहीं हुई ‘

अरुण जेटली का बड़ा बयान- अमेरिका एबटाबाद जैसा ऑपरेशन कर सकता है, तो भारत भी कर सकता है

खबरों के अनुसार सीमा क्षेत्र में रहनेवाले लोगों में डर का माहौल है और उनमें से कुछ सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं. भारतीय अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान लड़ाकू विमानों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर क्षेत्र के पुंछ और नौशेरा में भारतीय हवाईक्षेत्र का उल्लंघन किया.एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान की पांच चौकियों को नष्ट कर दिया और सीमा पार से हो रही गोलीबारी और गोलाबारी का करारा जवाब दिया.इस दौरान कई पाकिस्तानी सैनिक मारे गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें