पाकिस्तान पूरी दुनिया के लिए खतरा : शिवसेना

मुंबई : पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने पर भारतीय लड़ाकू विमानों द्वारा बमबारी किए जाने के बाद शिवसेना ने लगातार ऐसे अभियान चलाने की मांग बुधवार को की. शिवसेना ने पाकिस्तान को पूरी दुनिया के लिए ‘खतरा’ बताया. उन्होंने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में दावा किया कि दुनिया में तब तक शांति नहीं आ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2019 4:29 PM

मुंबई : पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने पर भारतीय लड़ाकू विमानों द्वारा बमबारी किए जाने के बाद शिवसेना ने लगातार ऐसे अभियान चलाने की मांग बुधवार को की. शिवसेना ने पाकिस्तान को पूरी दुनिया के लिए ‘खतरा’ बताया. उन्होंने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में दावा किया कि दुनिया में तब तक शांति नहीं आ सकती जब तक पाकिस्तान को दुनिया के नक्शे से मिटा न दिया जाए .

मजाकिया पुट के साथ की गई टिप्पणी में शिवसेना ने कहा कि क्या पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों का ठिकाना ‘सांस्कृतिक केंद्र’ था क्योंकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि उनकी जमीन से आतंकवाद से जुड़ा कोई कृत्य नहीं हो रहा है. संपादकीय में कहा गया है, ‘‘दुनिया में तब तक शांति नहीं आ सकती जब तक पाकिस्तान को दुनिया के नक्शे से मिटा ना दिया जाए.

पाकिस्तान जैसा देश सिर्फ भारत के लिए ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए खतरा है. पाकिस्तान में लोकतंत्र नहीं है इसलिए सेना प्रमुख प्रधानमंत्री और सरकार के नाम पर अपनी शक्तियों का गलत इस्तेमाल करते हैं.” सामना में कहा गया है कि जिस तरह अल-कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को अमेरिका ने पाकिस्तान की जमीन पर मार गिराया. सीआरपीएफ के 40 जवानों का बदला उसी तरह जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर को मार कर लिया जाए.

Next Article

Exit mobile version