#BalakotAirStrike: PM Modi के अलावा ये 6 लोग ही जानते थे जैश कैंप पर हमले की टाइमिंग

पुलवामा हमले (Pulwama Attack) के बाद भारतीय वायुसेना (IAF) द्वारा पाकिस्‍तान की सीमा में घुसकर आतंकवादियों के शिविर को तबाह किये जाने कीभारतीय कार्रवाई की पूरे देश में सराहना हो रही है. लेकिन क्या आपको पता है कि इस पूरे घटनाक्रम को किस हद तक खूफिया रखा गया था? मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2019 7:25 PM

पुलवामा हमले (Pulwama Attack) के बाद भारतीय वायुसेना (IAF) द्वारा पाकिस्‍तान की सीमा में घुसकर आतंकवादियों के शिविर को तबाह किये जाने कीभारतीय कार्रवाई की पूरे देश में सराहना हो रही है.

लेकिन क्या आपको पता है कि इस पूरे घटनाक्रम को किस हद तक खूफिया रखा गया था? मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल (NSA Ajit Doval) सहित 7 लोगों को ही बालाकोट (Balakot) में जैश-ए-मोहम्मद (Jaish e Mohammad) के सबसे बड़े ट्रेनिंग कैंप पर भारतीय वायुसेना के हमले के समय का पता था.

अन्य लोगों में वायुसेना प्रमुख बी.एस. धनोआ (Chief of Air Staff Air Chief Marshal BS Dhanoa), नौसेना प्रमुख सुनील लांबा (Chief of Naval Staff Admiral Sunil Lanba), थल सेना प्रमुख बिपिन रावत (Chief of Army Staff General Bipin Rawat) और रॉ (RAW) व आईबी (IB) के प्रमुख शामिल थे.

Dassault Mirage 2000: जानें उस लड़ाकू विमान के बारे में, जिसने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद को किया तबाह

मालूम हो कि पाकिस्तान के बालकोट की पहाड़ियों पर भारतीय सेना ने मंगलवार तड़के 350 से ज्यादा आतंकवादियों को हवाई हमले (Air Strike) में मार गिराया.

बात करें ताजा घटनाक्रम की, तो भारत-पाकिस्तान की सीमा पर तनाव के बीच विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बुधवार को मीडिया को संबोधित किया.

उनके साथ एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर (Air Vice Marshal RGK Kapoor) भी थे. रवीश कुमार ने कहा कि कल भारत ने जैश ए मोहम्मद के खिलाफ कार्रवाई की थी, क्योंकि हमें ऐसी पुख्ता सूचना मिली थी कि वह पुलवामा अटैक के बाद भारत में किसी बड़ी आतंकवादी घटना को अंजाम देने वाला है.

#AirSurgicalStrikes: IAF ने इस तरह LoC पार कर 21 मिनट में जैश के ठिकानों पर बरसाये 1000 Kg बम

भारत की कार्रवाई के बाथ्बुधवारको पाकिस्तान ने भारतीय वायुसीमा का उल्लंघन किया. पाकिस्तानी एयरफोर्स ने भारतीय एयरफोर्स को निशाना बनाया, जिसका हमने जवाब दिया.

भारत ने पाकिस्तान के एक एयरक्राफ्ट को मार गिराया, जो उनके इलाके में ही गिरा. इस कार्रवाई में हमने अपने एक मिग 21 को भी खोया और उसके पायलट भी अभी मिसिंग हैं. सूत्रों के हवाले से ऐसी जानकारी मिली थी कि विंग कमांडर अभिनंदन जो मिग 21 लेकर गये थे अभी वापस नहीं लौटे हैं.

Next Article

Exit mobile version