पाक की ओर से हमले की कोशिश पर भारत ने जताया कड़ा ऐतराज, कहा-सुरक्षित वापस करे वायुसेना के पायलट
नयी दिल्ली : पाकिस्तान की ओर से बुधवार की सुबह हमले की नाकाम कोशिश को लेकर भारत ने पड़ोसी मुल्क के उप उच्चायुक्त को तलब कर कड़ा ऐतराज जाहिर किया है. बुधवार शाम भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह को तलब किया. नयी दिल्ली स्थित साउथ ब्लॉक में पाकिस्तान के […]
नयी दिल्ली : पाकिस्तान की ओर से बुधवार की सुबह हमले की नाकाम कोशिश को लेकर भारत ने पड़ोसी मुल्क के उप उच्चायुक्त को तलब कर कड़ा ऐतराज जाहिर किया है. बुधवार शाम भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह को तलब किया. नयी दिल्ली स्थित साउथ ब्लॉक में पाकिस्तान के प्रतिनिधि शाम को करीब 5.15 पर पहुंचे.
इसे भी देखें : सीमा तनाव : पाकिस्तान ने फिर किया सिजफायर, पुंछ और कृष्णा घाटी में गोलीबारी
पाकिस्तानी उच्चायुक्त के साथ बातचीत में भारत ने पाकिस्तान से यह सुनिश्चित करने को कहा कि भारतीय पायलट को पाकिस्तानी हिरासत में कोई नुकसान न पहुंचे. इसके साथ ही, वह उनकी तत्काल और सुरक्षित वापसी की भी उम्मीद करता है. भारत ने पाकिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून और जिनेवा कन्वेंशन के सभी मानदंडों का उल्लंघन करते हुए भारतीय वायु सेना के एक घायल कर्मी को अशोभनीय तरीके से दिखाये जाने की निंदा करता है.
पाक उच्चायुक्त के साथ बातचीत में भारत की ओर से यह भी कहा गया है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तान आतंकवादी संगठनों और उसकी जमीन से आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने वालों के खिलाफ भरोसेमंद तरीके से कार्रवाई करने के अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्व और द्विपक्षीय प्रतिबद्धता को पूरा करने के बजाय भारत के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार करने का काम किया है. इसके साथ ही, भारत ने यह भी कहा कि पाकिस्तान की ओर से की गयी जवाबी कार्रवाई 26 फरवरी, 2019 को बालाकोट में एक जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी शिविर में भारत के गैर-सैन्य आतंकवाद विरोधी हमलों के विपरीत है.
गौरतलब है कि भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से पाकिस्तान के कार्यवाहक उप उच्चायुक्त सैयद हैदर को बुधवार की दोपहर भारत के खिलाफ पाकिस्तान द्वारा किये जा रहे हमले और भारत के विरोध में की जा रही अनुचित गतिविधियों पर ऐतराज जाहिर करने के लिए बुलाया गया था, जिसमें पाकिस्तानी वायु सेना द्वारा भारतीय वायु क्षेत्र में नियमों का उल्लंघन और भारतीय सैन्य चौकियों को निशाना बनाने का मसला भी शामिल था.
गौरतलब है कि भारत ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) से करीब 80 किलोमीटर दूर पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े प्रशिक्षण केंद्र पर बम गिराये. भारत की इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में आतंकवादी, प्रशिक्षक एवं शीर्ष कमांडर मारे गये.
हालांकि, भारतीय वायुसेना की ओर से किये गये हवाई हमले के बाद जवाबी कार्रवाई की है, जिसमें भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया है. जवाबी कार्रवाई के दौरान भारत का मिग-21 पर पाकिस्तान ने भी निशाना साधा है और वायुसेना के एक विंग कमांडर को तथाकथित तौर पर अपने कब्जे में ले लिया है.
बता दें कि बीते 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गये थे. इस घटना के 12 दिन बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की.