वायुसेना का हेलीकॉप्टर कश्मीर में दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलटों समेत सात की मौत

श्रीनगर : भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर जम्मू-कश्मीर के बड़गाम जिले में बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना में हेलीकॉप्टर के दोनों पायलटों और उसमें सवार चार अन्य लोगों के अलावा एक स्थानीय नागरिक की भी जान चली गयी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि बड़गाम के गारेंद कलां गांव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2019 8:52 PM

श्रीनगर : भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर जम्मू-कश्मीर के बड़गाम जिले में बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना में हेलीकॉप्टर के दोनों पायलटों और उसमें सवार चार अन्य लोगों के अलावा एक स्थानीय नागरिक की भी जान चली गयी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि बड़गाम के गारेंद कलां गांव के पास मैदान में सुबह 10 बजकर पांच मिनट पर हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया. घटनास्थल से सात शवों को बरामद किया गया. अधिकारी ने कहा कि इस हादसे में पायलट के अलावा एक ऑपरेटर और चालक दल के तीन अन्य सदस्यों की जान चली गयी. उन्होंने बताया कि मृतकों में से एक व्यक्ति की पहचान स्थानीय निवासी किफायत हुसैन गनी के तौर पर हुई, जबकि चार की पहचान की जा रही है. नयी दिल्ली में अधिकारियों ने बताया कि यह एमआई-17 हेलीकॉप्टर था. इससे पहले, श्रीनगर में अधिकारियों ने विमान को जेट बताया था. उन्होंने बताया कि विमान के दो टुकड़े हो गये और उसमें फौरन आग लग गयी.

Next Article

Exit mobile version