पणजी : गोवा कांग्रेस नेता और पार्टी सचिव ए चेल्लाकुमार ने बुधवार को सवाल किया कि सरकार पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला करने वाले आत्मघाती हमलावर का शव सामने क्यों नहीं लायी जिस पर राज्य में सत्तारुढ़ भाजपा ने कांग्रेस पर पलटवार किया.
चेल्लाकुमार ने कहा, ‘‘उन्होंने (सरकार) जवानों के पार्थिव शरीरों की पहचान की लेकिन आतंकवादी का शव कहां है? वे अभी तक शव को लोगों को नहीं दिखा पाए हैं.” यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा चुनावी लाभ के लिए रक्षा बलों का दुरुपयोग कर रही है, उन्होंने कहा, ‘‘हां।” उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘लोग अब सोच रहे हैं…प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) और (भाजपा अध्यक्ष) अमित शाह सत्ता बरकरार रखने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.”
इस पर भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने मांग कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले पर अपनी पार्टी का रुख स्पष्ट करें.