पाकिस्तानी अधिकारियों के सवालों का भारतीय वायुसेना के जांबाज पायलट अभिनंदन ने यूं दिया जवाब

नयी दिल्ली : भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के पाकिस्तानी प्रयास को विफल करने के दौरान पाकिस्तान की हिरासत में लिये गये वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन के साथ पूरा भारत खड़ा हो गया है. सोशल मीडिया पर इस जांबाज के तीन वीडियो नजर आ रहे हैं. पहले वीडियो में अभिनंदन को कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2019 9:32 AM

नयी दिल्ली : भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के पाकिस्तानी प्रयास को विफल करने के दौरान पाकिस्तान की हिरासत में लिये गये वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन के साथ पूरा भारत खड़ा हो गया है. सोशल मीडिया पर इस जांबाज के तीन वीडियो नजर आ रहे हैं. पहले वीडियो में अभिनंदन को कुछ लोग पीटते नजर आ रहे है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद भारत के लोगों में गुस्सा फैल गया लेकिन इसके बाद भी दो वीडियो क्रमवार आये जिसमें अभिनंदन पाकिस्तानी एयर फोर्स के कब्जे में नजर आ रहे हैं.

दूसरे वीडियो में अभिनंदन की आंखों में पट्टी है और वे पाकिस्तानी एयरफोर्स के अधिकारियों के सवालों का शेरों की तरह जवाब देते नजर आ रहे हैं. पाकिस्तानी अधिकारियों की ओर से जब भारत के बारे में जानकारी मांगी गयी तो उन्होंने एक ही जवाब दिया सॉरी सर…. 46 सेकेंड के वीडियो में बंधक बनाए जाने के बावजूद दक्षिण भारत के रहने वाले 35 वर्षीय अभिनंदन ने अपना धीरज बनाए रखा और पूरी गरिमा और निर्भीकता के साथ अपना परिचय दिया.

1.19 मिनट के एक अन्य वीडियो में वह हाथ में चाय का कप लिए हुए नजर आ रहे हैं और उनका हौसला देखने योग्य है. भारतीय पायलट ने अपना परिचय देते हुए वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि मैं विंग कमांडर अभिनंदन…मैं भारतीय वायुसेना का अधिकारी हूं…मेरा सर्विस नंबर 27981 है… पाकिस्तानी अधिकारियों के और जानकारी मांगने पर उन्होंने बड़ी विनम्रता और दृढ़ता से कहा, ‘ सॉरी सर, मैं इससे ज्यादा जानकारी नहीं दे सकता.

सवालों के बीच निर्भीक भारतीय पायलट ने यह पूछते नजर आ रहे हैं कि क्या मैं पाकिस्तानी सेना के बीच मौजूद हूं ?पाकिस्तानी सेना के वीडियो में पायलट अभिनंदन चाय पीते नजर आ रहे हैं और उनका चेहरा साफ नजर आ रहा है. वीडियो में पायलट अभिनंदन के जख्म और आंखें सूजी हुई दिख रही हैं.

विंग कमांडर अभिनंदन के साथ पूरा हिंदुस्तान

विपक्षी दलों समेत अन्य लोगों ने पायलट की सकुशल रिहाई की मांग की है. सोशल मीडिया पर लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा जाहिर की है. पायलट की तस्वीर सोशल मीडिया पर जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों में काफी नाराजगी है. इस बीच, सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि पायलट के वीडियो भारत के खिलाफ मनोवैज्ञानिक अभियान के तहत इंटरनेट पर जारी किये गये हैं. इंटरनेट यूजर्स को सोशल मीडिया पर उसे साझा नहीं करना चाहिए. अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान की सेना ने पांच वीडियो बनाये और उसे भारत के खिलाफ मनोवैज्ञानिक अभियान के तहत व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर डाल दिये. उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य सुरक्षाबलों और लोगों को हतोत्साहित करना है.

Next Article

Exit mobile version