नयी दिल्ली : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने वाले हैं, इसे लेकर विपक्ष उन्हें निशाना बना रहा है और कह रहा है कि क्या वे इस माहौल में भी राजनीति करने से नहीं चूकेंगे? विपक्ष का आरोप है कि आखिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पायलट अभिनंदन की वापसी से पहले राजनीतिक कार्यक्रम का आयोजन कैसे कर सकते हैं.
जब हम सर्व दल बैठक कर रहे थे तो वो प्रचार कर रहे थे।
जब सैनिक बमबारी का सामना कर रहे थे तो वो एप का उद्घाटन कर रहे थे।
जब पता चला कि हमारा पाइलट लापता है तो वो खेल कर रहे थे
देश की माँग है: सब संकीर्ण राजनीति छोड़ें, मीडिया संयम बनाए रखे और हमारे जाँबाज़ पाइलट को वापस लाएँ!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 27, 2019
For the record it’s not just unsolicited advice to the PM, I had requested the opposition to postpone the meeting in light of the developments, especially after the news of our pilot being in Pakistani custody but they felt otherwise. I chose not to attend as a result. pic.twitter.com/kxRhSfYdRG
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) February 27, 2019
उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया है कि जबतक विंग कमांडर अभिनंदन वापस नहीं आ जाते, तबतक प्रधानमंत्री मोदी अपने राजनीतिक कार्यक्रम रद्द करें. आखिर वैसी स्थिति में जब हमारा पायलट पाकिस्तान के कब्जे में है, प्रधानमंत्री कैसे जनता के टैक्स के पैसों से अपने राजनीतिक कार्यक्रम जारी रख सकते हैं.