13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विपक्ष ने पीएम मोदी को लिया आड़े हाथ, कहा विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी तक रद्द करें राजनीतिक कार्यक्रम

नयी दिल्ली : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने वाले हैं, इसे लेकर विपक्ष उन्हें निशाना बना रहा है और कह रहा है कि क्या वे इस माहौल में भी राजनीति करने से नहीं चूकेंगे? विपक्ष का आरोप है कि आखिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पायलट अभिनंदन की वापसी से पहले […]

नयी दिल्ली : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने वाले हैं, इसे लेकर विपक्ष उन्हें निशाना बना रहा है और कह रहा है कि क्या वे इस माहौल में भी राजनीति करने से नहीं चूकेंगे? विपक्ष का आरोप है कि आखिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पायलट अभिनंदन की वापसी से पहले राजनीतिक कार्यक्रम का आयोजन कैसे कर सकते हैं.

अखिलेश यादव ने ट्‌वीट किया है कि जब हम सर्वदलीय बैठक कर रहे थे, उस वक्त वे प्रचार कर रहे थे. जब सैनिक बमबारी का सामना कर रहे थे तो वो एप का उद्घाटन कर रहे थे. जब पता चला कि हमारा पाइलट लापता है तो वो खेल कर रहे थे.

उमर अब्दुल्ला ने ट्‌वीट किया है कि जबतक विंग कमांडर अभिनंदन वापस नहीं आ जाते, तबतक प्रधानमंत्री मोदी अपने राजनीतिक कार्यक्रम रद्द करें. आखिर वैसी स्थिति में जब हमारा पायलट पाकिस्तान के कब्जे में है, प्रधानमंत्री कैसे जनता के टैक्स के पैसों से अपने राजनीतिक कार्यक्रम जारी रख सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें