Loading election data...

विपक्ष ने पीएम मोदी को लिया आड़े हाथ, कहा विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी तक रद्द करें राजनीतिक कार्यक्रम

नयी दिल्ली : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने वाले हैं, इसे लेकर विपक्ष उन्हें निशाना बना रहा है और कह रहा है कि क्या वे इस माहौल में भी राजनीति करने से नहीं चूकेंगे? विपक्ष का आरोप है कि आखिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पायलट अभिनंदन की वापसी से पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2019 11:24 AM

नयी दिल्ली : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने वाले हैं, इसे लेकर विपक्ष उन्हें निशाना बना रहा है और कह रहा है कि क्या वे इस माहौल में भी राजनीति करने से नहीं चूकेंगे? विपक्ष का आरोप है कि आखिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पायलट अभिनंदन की वापसी से पहले राजनीतिक कार्यक्रम का आयोजन कैसे कर सकते हैं.

अखिलेश यादव ने ट्‌वीट किया है कि जब हम सर्वदलीय बैठक कर रहे थे, उस वक्त वे प्रचार कर रहे थे. जब सैनिक बमबारी का सामना कर रहे थे तो वो एप का उद्घाटन कर रहे थे. जब पता चला कि हमारा पाइलट लापता है तो वो खेल कर रहे थे.

उमर अब्दुल्ला ने ट्‌वीट किया है कि जबतक विंग कमांडर अभिनंदन वापस नहीं आ जाते, तबतक प्रधानमंत्री मोदी अपने राजनीतिक कार्यक्रम रद्द करें. आखिर वैसी स्थिति में जब हमारा पायलट पाकिस्तान के कब्जे में है, प्रधानमंत्री कैसे जनता के टैक्स के पैसों से अपने राजनीतिक कार्यक्रम जारी रख सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version