जम्मू : पाकिस्तानी सेना ने वृहस्पतिवार को लगातार सातवें दिन नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. पाक सेना की ओर से सुंदरबनी, मनकोट, खरी करमारा और देगवार सेक्टरों में छोटे हथियारों से भारी गोलीबारी की और मोर्टार भी दागे. पाकिस्तानी सेना ने सुबह 6 बजे से 3 बजे तक कई बार गोलीबारी की.
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिलों में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों पर भारी गोलाबारी कर फिर से संघर्षविराम का उल्लंघन किया, जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया.
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. यह अधिकारियों ने बताया कि नौशेरा और कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तान ने फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया है. रक्षा विभाग के पीआरओ ने कहा, पाकिस्तान सेना ने राजौरी के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास वृहस्पतिवार को दोपहर बाद करीब 2.14 बजे अकारण ही मोर्टार दागने के साथ गोलाबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.
इसे भी पढ़ें…
जानें, पाकिस्तानी वायुसेना के मुकाबले भारतीय वायुसेना की ताकत
उन्होंने बताया कि इससे पहले दोपहर के करीब एक बजे कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सेना ने गोलाबारी की थी। अधिकारी ने कहा, भारतीय सेना ने जोरदार और प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सेना ने कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास वृहस्पतिवार को सुबह लगभग छह बजे अकारण ही मोर्टार दागने के साथ गोलाबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था.
इसे भी पढ़ें…
जज्बे को सलाम! जैसे ही कमांडर अभिनंदन को लगा वो पाकिस्तान की धरती पर हैं, नष्ट किये अहम दस्तावेज
मौजूदा स्थिति को देखते हुए, अधिकारियों ने राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा के पास 5 किलोमीटर के दायरे में शैक्षणिक संस्थानों को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश दिया है. पाकिस्तान द्वारा की गई गोलाबारी के मद्देनजर सीमा से सटे इलाकों के निवासियों को अपने घरों के अंदर रहने और बाहर नहीं निकलने के लिए कहा गया है.
इसे भी पढ़ें…