भारत-पाक तनाव के बीच पीएम मोदी ने की तीनों सेनाध्‍यक्ष के साथ हाई लेवल मीटिंग

नयी दिल्ली : पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ने के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में वृहस्पतिवार को सुरक्षा मामलों पर उच्च स्तरीय बैठक हुई. यह बैठक ऐसे समय में हुई जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने देश में पकड़े गए भारतीय वायु सेना के पायलट को रिहा करने की घोषणा की है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2019 8:29 PM

नयी दिल्ली : पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ने के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में वृहस्पतिवार को सुरक्षा मामलों पर उच्च स्तरीय बैठक हुई. यह बैठक ऐसे समय में हुई जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने देश में पकड़े गए भारतीय वायु सेना के पायलट को रिहा करने की घोषणा की है.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में तीनों सेनाओं के प्रमुख, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, वित्त मंत्री अरूण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने हिस्सा लिया.

प्रधानमंत्री आवास पर हुई इस बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया. यह बैठक पाकिस्तान में जैश ए मोहम्मद के ठिकानों को भारतीय वायु सेना द्वारा निशाना बनाये जाने के बाद पाकिस्तानी वायु सेना द्वारा भारतीय वायु क्षेत्र के उल्लंघन की पृष्ठभूमि में हुई है.

इसके बाद हवाई संघर्ष में पाकिस्तान का एक एफ16 विमान गिरा दिया गया और भारत का एक मिग 21 विमान भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दौरान पाकिस्तान ने भारतीय पायलट अभिनंदन को पकड़ लिया था. इस घटनाक्रम को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है.

Next Article

Exit mobile version