14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

….जब 3 दिशाओं से भारत आये 6 पाक विमान, भारतीय वायुसेना ने उड़ाया, पाक ने बताया ‘एफ-16’ के मलबे को ‘मिग’ का मलबा

भारत और पाकिस्तान के बीच बुधवार को दोनों देशों की वायुसेना की हवाई भिड़ंत हुई. भारतीय सीमा में घुस आये पाकिस्तानी विमानों को हमारे फाइटर जेट्स ने खदेड़ दिया. आसमान में हुए इस टकराव का आंखों देखा हाल एक प्रत्यक्षदर्शी तरविंदर सिंह ने साझा किया है. पाक प्लेन को भारत का समझा : तरविंदर तरविंदर […]

भारत और पाकिस्तान के बीच बुधवार को दोनों देशों की वायुसेना की हवाई भिड़ंत हुई. भारतीय सीमा में घुस आये पाकिस्तानी विमानों को हमारे फाइटर जेट्स ने खदेड़ दिया. आसमान में हुए इस टकराव का आंखों देखा हाल एक प्रत्यक्षदर्शी तरविंदर सिंह ने साझा किया है.
पाक प्लेन को भारत का समझा : तरविंदर
तरविंदर सिंह (50) सीमा से सटे गांव लाम में रहते हैं और स्थानीय पंचायत के सदस्य हैं. लाम गांव नौशरा सेक्टर में है जो सीमा से महज दो किमी दूर स्थित है. उन्होंने अपने घर की छत से दोनों देशों की वायुसेना के इस टकराव को देखा. सिंह ने बताया कि फाइटर जेट्स की उड़ान की आवाज सुनकर वह छत की ओर भागे. शुरुआत में उन्होंने समझा कि ये हमारे ही प्लेन हैं. लेकिन, उन्हें यह समझने में देर नहीं लगी कि जिन जेट्स को उन्होंने देखा, वे पाकिस्तानी लड़ाकू विमान हैं. उन्होंने बताया कि जब प्लेन आये तो मुझे लगा कि वे हमारे ही हैं.
दो एक तरफ से आये और दो दूसरी तरफ से और किसी और तरफ से दो और विमान आये. तरविंदर के मुताबिक, जब इसके तुरंत बाद ही भारतीय फाइटर जेट पहुंचे तो उन्हें एहसास हुआ कि ये पाकिस्तानी विमान हैं. भारतीय फाइटर जेट्स ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. मैंने जानगढ़ की तरफ एक प्लेन में आग लगते देखा, जो यहां से पांच किमी दूर है. प्लेन वहां क्रैश हो गया. हालांकि, वह यह नहीं समझ पाये कि यह एलओसी के भारतीय तरफ गिरा या पाकिस्तान की ओर. तरविंदर ने कहा कि हमने एक कार ली और मौके पर जाने की कोशिश की, लेकिन आर्मी ने हमें वापस भेज दिया.
‘एफ-16’ के मलबे को बता रहा था ‘मिग’ का मलबा
खुली पोल : भारत में हमले की नाकाम कोशिश के बाद से पाकिस्तान अपने ही बोले झूठ में फंसा, सामने आया सच
भारत के सैन्य प्रतिष्ठानों पर बुधवार को हमले की नाकाम कोशिश के बाद से पाकिस्तान लगातार बैकफुट पर है. भारतीय एयर स्पेस का उल्लंघन करने के बाद पाक ने कई झूठ बोले. एक के बाद एक करके उसके सभी झूठ बेनकाब हुए. अब पाकिस्तान का एक और झूठ सामने आया है कि भारतीय वायुसेना की जवाबी कार्रवाई में उसका कोई विमान नहीं गिराया गया है. दरअसल, बुधवार को पाकिस्तान ने फाइटर जेट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर बताया कि यह भारत का मिग विमान है जिसे उसने मार गिराया.
लेकिन, उसके झूठे दावों की पोल खुल गयी है. पाकिस्तान जिसे मिग21 विमान का मलबा बता रहा था, वह पाक के ही एफ-16 लड़ाकू विमान का मलबा था. न्यूज एजेंसी एएनआइ ने एक तस्वीर जारी की है, जो पाक अधिकृत कश्मीर की है. इसमें विमान के मलबे के पास पाकिस्तान के 7नॉर्दर्न लाइट इंफैंट्री के अधिकारी खड़े हैं. इनमें से एक पाकिस्तान की 7वीं नार्दन लाइट इन्फेंट्री के कमांडिंग ऑफिसर भी है.
इससे पहले, पाकिस्तान ने न सिर्फ अपने किसी विमान को मार गिराये जाने से इंकार किया था, बल्कि उसकी सेना के प्रवक्ता ने तो यहां तक झूठ बोला था कि बुधवार को एफ-16 का इस्तेमाल हुआ ही नहीं, तो हिंदुस्तान ने मार कैसे गिराया. पाकिस्तान का यह विमान उस समय भारतीय वायु सेना के निशाने पर आ गया था, जब उसने भारतीय वायु सीमा में घुसने का प्रयास किया था. जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के अलग-अलग एयर बेस से 10 एफ-16 लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी थी. तीन विमान भारतीय सीमा के बेहद नजदीक आ गये थे, जिसमें से एक मार गिराया गया था. इस दौरान भारत का एक मिग दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसका पायलट पाकिस्तान के कब्जे में है.
पाकिस्तान के झूठ
26 फरवरी की सुबह भारत की कोशिश नाकाम कार्रवाई के बाद हड़बड़ी में बम गिरा कर भाग गये
भारत के तीन लड़ाकू विमान हमने मार गिराये, दो फाइटर पायलटों को किया गया गिरफ्तार
पाकिस्तान ने 27 तारीख को भारत में हमले में एफ-16 लड़ाकू विमान का इस्तेमाल नहीं किया
पाकिस्तान शांति चाहता है, हमारी तरफ से उकसावे की कभी कोई कार्रवाई नहीं की गयी
गैर रिहायशी और गैर सैन्य इलाके में बम गिराये आम नागरिकों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा
भारतीय सेना ने ऐसे किया बेनकाब
भारतीय वायुसेना ने बखूबी अपने लक्ष्य को दिया अंजाम जैश का आतंकी शिविर तबाह, कई आतंकी मारे गये
एक मिग विमान क्रैश, एक हेलीकॉप्टर टेक्निकल फॉल्ट के कारण क्षतिग्रस्त, एक पायलट पीओके में उतरा
पिछले दो दिनों में पाकिस्तान ने सीमा पर 35 बार युद्धविराम का किया उल्लंघन, भारी गोलाबारी की
बम भारतीय सेना के कैंपस में गिरे, इसमें ब्रिगेड व बटालियन हेडक्वार्टर समेत दूसरे सैन्य ठिकाने शामिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें