भारत-पाक सीमा से जासूस गिरफ्तार, यूपी का है रहने वाला, मोबाइल में सेव है छह पाकिस्तानी नंबर

फिरोजपुर: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है. पुलवामा हमले के बाद से ही सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. इसबीच शुक्रवार सुबह खबर आयी कि पंजाब में भारत-पाक सीमा से एक जासूस को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास एक मोबाइल और पाकिस्तान के नंबर का सिम मिला है. गिरफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2019 12:28 PM

फिरोजपुर: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है. पुलवामा हमले के बाद से ही सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. इसबीच शुक्रवार सुबह खबर आयी कि पंजाब में भारत-पाक सीमा से एक जासूस को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास एक मोबाइल और पाकिस्तान के नंबर का सिम मिला है.

गिरफ्तार शख्‍स उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है.

बीएसएफ सूत्रों ने जानकारी दी कि इस संदिग्ध को फिरोजपुर में मबोके स्थित सीमा चौकी के पास से पकड़ा गया है. यह शख्‍स आठ पाकिस्तानी वॉट्सऐप ग्रुप से जुड़ा था. उसके मोबाइल की बात करें तो उसमें पाकिस्तान के छह नंबर पाये गये.

फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि संदिग्ध बॉर्डर पर क्यों आया था?

Next Article

Exit mobile version