मोदी सरकार में कामचोरों पर आफत,200 कर्मियों को सजा

नयी दिल्ली : अच्छे आयें कि ना आयें….केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में बाबुओं-अफसरों के बुरे दिन शुरू हो चुके हैं. प्रधानमंत्री की पहल के बाद अब मंत्री भी अपने-अपने विभागों में सख्ती बरत रहे हैं. सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने तो देर से कार्यालय आये अपने 200 कर्मचारियों की एक दिन की छुट्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2014 8:05 AM

नयी दिल्ली : अच्छे आयें कि ना आयें….केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में बाबुओं-अफसरों के बुरे दिन शुरू हो चुके हैं. प्रधानमंत्री की पहल के बाद अब मंत्री भी अपने-अपने विभागों में सख्ती बरत रहे हैं. सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने तो देर से कार्यालय आये अपने 200 कर्मचारियों की एक दिन की छुट्टी काट ली. खबर के मुताबिक सूचना भवन में काम करनेवाले 200 लोग देर से दफ्तर पहुंचे, तो मंत्री को उन्होंने उबलते हुए देखा. श्री जावडेकर ने सभी 200 कर्मचारियों की दिनभर की छुट्टी काटने का फरमान जारी कर दिया.

* बदला-बदला माहौल : रक्षा मंत्रालय के दिल्ली ऑफिस में पिछले हफ्ते कर्मचारियों को एक नोटिस पर साइन करने को कहा गया, जिसमें सुबह नौ बजे तक दफ्तर आने या अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात थी. नतीजन, नियमित तौर पर देर से आनेवाले कर्मचारी अब घर से आधा घंटा पहले ही चलने लगे हैं. आवास मंत्रालय में अगर कर्मचारी 15 से मिनट से ज्यादा लेट होते हैं, तो उन्हें अपने वरिष्ठ अधिकारी को इसकी सूचना देनी पड़ती है. लिहाजा केंद्र सरकार के दफ्तरों में माहौल बदला-बदला सा है.

Next Article

Exit mobile version