जम्मू-कश्मीर : खड्डे में गिरी बस, छह लोगों की मौत, 31 घायल

उधमपुर/जम्मू : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में एक सड़क दुर्घटना में बस के सड़क से फिसलकर गहरे खड्ड में गिरने से छह लोगों की मौत हो गई और 31 अन्य घायल हो गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि हादसा आधी रात के करीब सुरिनसर के पास चंदेह गांव में हुआ. चालक ने वाहन पर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2019 11:46 AM


उधमपुर/जम्मू :
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में एक सड़क दुर्घटना में बस के सड़क से फिसलकर गहरे खड्ड में गिरने से छह लोगों की मौत हो गई और 31 अन्य घायल हो गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि हादसा आधी रात के करीब सुरिनसर के पास चंदेह गांव में हुआ. चालक ने वाहन पर से संतुलन खो दिया जिसके बाद वह फिसलकर खड्डे में गिर गई.

उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाबंदी के कारण यातायात पुलिस से बचने के लिए चालक ने कथित रूप से कोई और रास्ता पकड़ लिया था. पुलिस ने जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग को शनिवार को जम्मू से श्रीनगर जाने वाले लोगों के लिए खोल दिया था.यह मार्ग बारिश और बर्फबारी के बाद हुए भूस्खलन के कारण कई दिनों से बंद था.

#WelcomeAbhinandan: भारत पहुंचते ही वायुसेना के जांबाज पायलट अभिनंदन ने कही ये बात

उन्होंने बताया कि तत्काल बचाव अभियान शुरू कर दिया गया.अधिकारियों ने बताया कि पांच लोग मृत पाए गए और अन्य 32 घायलों को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.उन्होंने बताया कि घायलों में से एक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.घायलों में से कई की हालत ‘गंभीर’ बताई जा रही है.

Next Article

Exit mobile version