बेंगलुरू : विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान रातोंरात देश भर की आंखों का तारा बन गए हैं और जब उनके लौटने पर सारा देश जहां जश्न मना रहा था वहीं बेंगलुरू स्थित उनके स्कूल केवी-एनएएल में भी जबर्दस्त खुशी का माहौल रहा.
अभिनंदन की सुरक्षित रिहाई की खबर से स्कूल में हर किसी ने राहत की सांस ली और उनके स्कूल केंद्रीय विद्यालय (एनएएल) के प्रवेश द्वार पर अभिनंदन की तस्वीर लगाई गई.
उनकी तस्वीर के साथ लगे पोस्टर पर लिखा था, शानदार, विंग कमांडर वर्धमान वायुसेना (केवी एनएएल के पूर्व छात्र 1998-1999), हम बेंगलुरू केवी-एनएएल के परिवार आपको सलाम करते हैं और सुरक्षित स्वदेश वापसी की कामना करते हैं.
पोस्टर में लिखा है, ‘जय हिंद’. पाकिस्तान में भारतीय पायलट के पकड़े जाने की खबर आते ही एम एस आनंद शंकर ने अपनी मां दुर्गा शिवकुमार को अमेरिका से फोन लगाया और कहा कि पायलट स्कूल में उसका जूनियर रहा है.
स्कूल में शिक्षिका दुर्गा शिवशंकर ने याद करना शुरू किया कि यह कौन लड़का था और तब उनके बेटे ने बताया कि अभिनंदन की पत्नी तन्वी भी केवी-एनएएल की पूर्व छात्रा रही हैं.
दुर्गा शिवशंकर ने बताया, इसके बाद उन्हें अभिनंदन और तन्वी को याद करना आसान हो गया. मैंने उसे नहीं पढ़ाया है लेकिन वह काफी चुस्त दुरूस्त लड़का था जो खेल और अन्य गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेता था.