चेन्नई : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदम्बरम ने केंद्र की भाजपा नीत सरकार की गंगा सफाई, राजमार्ग निर्माण एवं आधार को लेकर किये गये कार्यों की शनिवार को प्रशंसा की.
उन्होंने कहा कि एक दृढ़निश्चयी प्रयास से ही गंगा नदी की सफाई हो सकी है और वह इसे लेकर ‘‘गर्व महसूस’ करते हैं. प्रत्येक सरकार कुछ पहल करती है जो कि अच्छे और लाभकारी होते हैं.
उन्होंने एनडीए सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उसके राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्यक्रम को ‘‘सफलता‘‘ मिली है और यूपीए सरकार के समय आधार जैसी पहल को और मजबूत बनाया गया.