14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्नाटक : देवेगौड़ा ने कहा – 12 सीटों की मांग पर नहीं अड़ेगा जदएस, मांड्या से कुमारस्वामी के बेटे होंगे उम्मीदवार

बेंगलुरु : जनता दल एस प्रमुख एचडी देवेगौड़ा ने रविवार को कहा कि कर्नाटक में उनकी पार्टी सत्तारूढ़ गठबंधन में घटक कांग्रेस के साथ प्रदेश की 28 में से 12 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने की अपनी मांग पर नहीं अड़ेगी. गौड़ा ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस से कहा है कि सीटों के बंटवारे को […]

बेंगलुरु : जनता दल एस प्रमुख एचडी देवेगौड़ा ने रविवार को कहा कि कर्नाटक में उनकी पार्टी सत्तारूढ़ गठबंधन में घटक कांग्रेस के साथ प्रदेश की 28 में से 12 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने की अपनी मांग पर नहीं अड़ेगी.

गौड़ा ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस से कहा है कि सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत में वह भी इसी मानसिकता के आधार पर शामिल हो. दोनों दलों के बीच सीट विभाजन पर कोई मतभेद नहीं होना चाहिए क्योंकि मुख्य मकसद भाजपा को रोकना है. पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, मैंने कहा है कि हमें 12 सीटें मिलनी चाहिए, लेकिन मैं इस पर अड़ूंगा नहीं कि उन्हें हमें 12 सीटें देनी चाहिए. मेंगलुरु में पत्रकारों से बात करते हुए देवेगौड़ा ने कहा, हमें अपने रुख में थोड़ा बदलाव कर अंतिम निर्णय पर पहुंचना चाहिए. मैंने कहा है कि आपकी (कांग्रेस) भी यही मानसिकता होनी चाहिए और हम सौहार्द्र पूर्वक अंतत: निर्णय पर पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि वह सीट बंटवारे पर चर्चा के दौरान गठबंधन में उभरनेवाले मतभेदों को लेकर सभी अटकलों और बातों पर विराम लगाने के लिए ऐसा कह रहे हैं. गठबंधन के समझौते के अनुसार, कांग्रेस और जेडीएस लोकसभा चुनाव साथ लड़ेंगे.

इस बीच जदएस ने संकेत दिया लोकसभा चुनाव में उसका गढ़ माने जानेवाली मांड्या सीट से मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी पार्टी के प्रत्याशी हो सकते हैं. निखिल की उम्मीदवारी के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के दूसरे पौत्र का राजनीति में प्रवेश हो जायेगा. देवगौड़ा पहले ही संकेत दे चुके हैं कि प्रजवाल रेवन्ना हासन से पार्टी के उम्मीदवार हो सकते हैं. कुमारस्वामी ने शिवमोगा में संवाददाताओं से कहा, मैं मांड्या लोकसभा क्षेत्र में राजनीतिक घटनाक्रम देख रहा हूं. जेडीएस के मांड्या से हटने का कोई सवाल नहीं है. वहां के लोगों ने मुश्किल वक्त पर साथ दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें