भारत को तबाह करने की मंशा रखने वालों के ‘सरगना” बाहर हैं, तो यह देश शांत नहीं बैठेगा : नरेंद्र मोदी
अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां कहा कि सेना पर सवाल उठाना सही नहीं है जो दावा हमारी सेना कर रही है उसे सही मान लेना चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि मैंने कहा था कि अगर राफेल समय पर मिल जाता तो स्थिति अलग होती, लेकिन लोगोंने उसे गलत तरीके से समझा. […]
अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां कहा कि सेना पर सवाल उठाना सही नहीं है जो दावा हमारी सेना कर रही है उसे सही मान लेना चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि मैंने कहा था कि अगर राफेल समय पर मिल जाता तो स्थिति अलग होती, लेकिन लोगोंने उसे गलत तरीके से समझा. पीएम मोदी ने कहा समझदारी का इस्तेमाल करें, मैंने कहा था कि अगर हवाई हमले के दौरान राफेल हमारे पास होता, तो न हमारा कोई विमान गिरता और न उनका कोई विमान बचता. आतंकवाद की बीमारी की जड़ पड़ोसी देश में है, क्या हमें बीमारी का इलाज जड़ से नहीं करना चाहिए. अगर भारत को तबाह करने की मंशा रखने वालों के ‘सरगना’ बाहर हैं, तो यह देश शांत नहीं बैठेगा. मोदी ने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में चुप नहीं बैठेगा और आतंकवाद की जड़ पाकिस्तान में है और इसका जड़ से इलाज किया जायेगा.
It is natural that we all should believe the armed forces and be proud of the forces.
Yet, I don’t understand why some people still want to question the forces: PM @narendramodi #GujaratSaysNaMoAgain pic.twitter.com/djcPv5L6nn
— BJP (@BJP4India) March 4, 2019
उन्होंने यहां लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैंने कहा था कि अगर राफेल समय पर मिल जाता तो (27 फरवरी को डॉगफाइट (विमानों के बीच लड़ाई) के दौरान) स्थिति अलग होती, लेकिन उन्होंने (विपक्ष) कहा कि मोदी हमारी वायु सेना के हवाई हमले पर सवाल खड़ा कर रहे हैं.’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कृपया समझदारी का इस्तेमाल करें, मैंने कहा था कि अगर (विमानों के बीच लड़ाई) के दौरान हमारे पास राफेल होता, तो न हमारा कोई विमान गिरता और न उनका कोई विमान बचता.’
पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी शिविर पर 26 फरवरी को किये गये हवाई हमले का सबूत मांगने वाले विपक्षी पार्टी के नेताओं के बयानों पर नाराजगी जाहिर करते हुए मोदी ने कहा कि उनका उद्देश्य आतंकवाद को खत्म करना है, जबकि विपक्ष का उद्देश्य उन्हें (मोदी को) हटाना है. उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवाद की बीमारी की जड़ पड़ोसी देश में है, क्या हमें इस बीमारी का इलाज जड़ से नहीं करना चाहिए.’ यहां गुरु गोविंद सिंह अस्पताल के एनेक्सी भवन और विभिन्न अन्य विकास कार्यों का उद्घाटन करने के बाद मोदी ने कहा, ‘‘अगर भारत को तबाह करने की मंशा रखने वालों के ‘सरगना’ बाहर हैं, तो यह देश शांत नहीं बैठेगा.’
READ MORE :-
एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने कहा, हमने टारगेट फिक्स किया और उसे हिट किया, मरने वालों की संख्या गिनना हमारा काम नहीं
सर्जिकल स्ट्राइक 2 पर भरोसा लेकिन मरने वालों की संख्या पर पूर्व वित्तमंत्री चिदंबरम ने उठाया सवाल