18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूमधाम से मनायी जा रही है शिवरात्रि

जयपुर : राजस्थान में सोमवार को महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धा, उमंग और उल्लास के साथ मनाया गया. राज्य भर के शिवालयों में महादेव की पूजा अर्चना करने के लिये सुबह से ही श्रृद्धालुओं की लंबी कतारें लग गयीं थीं . राजधानी जयपुर के ताड़केश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही श्रृद्धालुओं की भीड़ पूजा अर्चना […]

जयपुर : राजस्थान में सोमवार को महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धा, उमंग और उल्लास के साथ मनाया गया. राज्य भर के शिवालयों में महादेव की पूजा अर्चना करने के लिये सुबह से ही श्रृद्धालुओं की लंबी कतारें लग गयीं थीं . राजधानी जयपुर के ताड़केश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही श्रृद्धालुओं की भीड़ पूजा अर्चना के लिये कतार में लग गयी. वहीं क्वींस रोड वैशालीनगर स्थित झारखंड महादेव, बनीपार्क के जंगलेश्वर महादेव, छोटी चौपड़ स्थित रोजगारेश्वर महादेव, सहित सभी शिवालयों में मेले सा माहौल रहा. शिवालयों में श्रद्धालुओं ने दूध मिश्रित जल से भोलेनाथ का अभिषेक किया और उन्हें बेर, धतूरा, बिल्व पत्र अर्पित कर पूजा अर्चना की.

राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी ने महाशिवरात्रि के पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनांए दी है. राज्यपाल कल्याण सिंह ने कहा है कि ‘‘ महाशिवरात्रि का पर्व हमें आपसी सद्भाव और मानवता की सेवा करने की याद दिलाता है. यह पर्व समाज में समरसता के वातावरण का निर्माण करता है. ‘‘ सिंह ने प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने संदेश में कहा कि भगवान शिव में मानव जाति का कल्याण निहित है. वे मनुष्य को असत्य से सत्य की ओर जाने का मार्ग दिखाते हैं. शिव कठिनाई के समय में ऊर्जा और शक्ति के प्रेरणा स्त्रोत हैं. मुख्यमंत्री ने महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि वे सत्य, प्रेम एवं भाईचारे की भावना को आत्मसात कर प्रदेश की उन्नति में सक्रिय भागीदारी निभाने का संकल्प लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें